Bima Bharti called Pappu Yadav BJP agent says he come Purnia to defeat Mahagathbandhan – बीमा भारती ने पप्पू यादव को बताया बीजेपी का एजेंट, कहा

Bima Bharti called Pappu Yadav BJP agent says he come Purnia to defeat Mahagathbandhan – बीमा भारती ने पप्पू यादव को बताया बीजेपी का एजेंट, कहा


ऐप पर पढ़ें

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती ने पप्पू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीमा भारती ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पप्पू यादव को बीजेपी का एजेंट बता दिया। बीमा ने कहा कि वह साजिश के तहत पूर्णिया में महागठबंधन को हराने के लिए आए हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव इस सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। आरजेडी ने यह सीट कांग्रेस को न देकर जेडीयू की बागी विधायक बीमा भारती को यहां से सिंबल दे दिया था। इससे आहत होकर पप्पू यादव ने निर्दलीय पर्चा भर दिया। कांग्रेस ने भी अब उनसे पल्ला झाड़ दिया है।

बीमा भारती ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में आरोप लगाए कि पप्पू यादव साजिश के तहत महागठबंधन को हराना चाहते हैं। वह बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। इससे पहले बीमा भारती की नामांकन रैली में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि जो हमारे खिलाफ है, वो बीजेपी के साथ है। 

कांग्रेस काट पाएगी पप्पू यादव का वोट? पूर्णिया में तेजस्वी के साथ राहुल गांधी की रैली की डिमांड

हालांकि, बीमा भारती ने कहा कि पप्पू यादव की पत्नी एवं कांग्रेस नैत्री रंजीता रंजन लोकसभा चुनाव में उनके लिए प्रचार करेंगी। रंजीता रिश्तों को नहीं बल्कि पार्टी को अहमियत देंगी। पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। 

तेजस्वी ने पूर्णिया और पप्पू यादव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया, कहा- जो हमारे खिलाफ वो बीजेपी के साथ

बता दें कि पप्पू यादव के चुनावी मैदान में उतरने से पूर्णिया में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। यहां एनडीए से संतोष कुशवाहा, महागठबंधन से बीमा भारती और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पप्पू के मैदान में होने से सबसे ज्यादा खतरा आरजेडी को है, महागठबंधन के वोट कट सकते हैं। ऐसे में आरजेडी ने यहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की एक साथ चुनावी रैली कराने का प्रस्ताव भी कांग्रेस को दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *