Lok Sabha Elections First MP BP Mandal 4 times MP Sharad Yadav Interesting contest between RJD JDU in Madhepura in 2024

Lok Sabha Elections First MP BP Mandal 4 times MP Sharad Yadav Interesting contest between RJD JDU in Madhepura in 2024


ऐप पर पढ़ें

बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट से छह बार जनता दल व जदयू के प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। जबकि चार बार राजद और तीन बार कांग्रेस के कब्जे में यह लोकसभा सीट रहा है। देखना यह रहेगा कि इस बार फिर से जदयू अपनी इस सीट को बचा पाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार फिर से जदयू और राजद के बीच मधेपुरा सीट के लिए सीधा मुकाबला होगा। एनडीए गठबंधन का हिस्सा जदयू ने जहां निवर्तमान सांसद दिनेश चन्द्र यादव को फिर से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल और शरद यादव के अलावे  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी ने जीत दर्ज किया।

महागठबंधन की तरफ से यह सीट राजद कोटे में आई है। ऐसे में यहां से राजद के उम्मीदवार ही महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे। अब अगर मधेपुरा लोकसभा सीट के इतिहास को देखें तो चार बार राजद और तीन बार कांग्रेस के कब्जे में यह हॉट सीट रहा है। यहां के पहले सांसद बनने वाले मंडल कमीशन आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल निर्दलीय खड़े होकर भी जीत अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। बीपी मंडल वर्ष 1967 में पहली बार संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी तो दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 1968 में जीत हासिल किए। उसके बाद 1971 में कांग्रेस से राजेन्द्र प्रसाद यादव तो 1977 में भारतीय लोकदल से बीपी मंडल जीतकर देश के सबसे उच्च सदन में पहुंचे। 1980 में कांग्रेस से ही राजेन्द्र प्रसाद यादव और कांग्रेस के ही 1984 में महावीर प्रसाद यादव सांसद बने।

लालू प्रसाद ने भी किया प्रतिनिधित्व

1989 में जनता दल के रामेन्द्र कुमार रवि ने जीत हासिल की। 1991 और 1996 में देश के कद्दावर नेता शरद यादव मधेपुरा लोकसभा सीट से सांसद बने। दूसरे राज्य से पहुंचकर मधेपुरा सीट से जनता दल के प्रत्याशी के रूप में उन्होंने चुनाव जीती थी। उसके बाद 1998 के दिलचस्प मुकाबले में उलटफेर देखने को मिला और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने यहां से जीत हासिल की। हालांकि 1999 के चुनाव में फिर से शरद यादव ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़कर बाजी मार ली। फिर 2004 के चुनाव में लालू प्रसाद सांसद निर्वाचित हुए। 2004 में हुए उप चुनाव में राजद प्रत्याशी के रूप में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जीत हासिल की। वहीं 2009 के चुनाव में एक बार फिर से शरद यादव सांसद निर्वाचित हुए। फिर से 2014 में राजद के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सांसद बने। 2019 के चुनाव में जदयू के टिकट पर दिनेशचन्द्र यादव सांसद निर्वाचित हुए।

चार बार सांसद बने शरद

मधेपुरा लोकसभा सीट से सबसे अधिक चार बार सांसद शरद यादव बने। उसके बाद तीन बार सांसद बीपी मंडल बने। दो बार सांसद लालू प्रसाद, राजेश रंजन पप्पू यादव और राजेन्द्र प्रसाद यादव बने। इस बार मधेपुरा की हॉट सीट पर आरजेडी और जेडीयू के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा। जेडीयू के दिनेशचंद्र यादव के सामने आरजेडी ने दबंग सुरेंद्र यादव को उतारने का प्लान बनाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *