LJP RamVilas will field new candidate in Samastipur Khagaria Chirag paswan will no longer give chance to those who break party

LJP RamVilas will field new candidate in Samastipur Khagaria Chirag paswan will no longer give chance to those who break party


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोजपा (रामविलास) 5, आरएलएम और हम क्रमश: 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) की बात करें तो इनके खाते में हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर, खगड़िया और वैशाली सीट आई है। हाजीपुर सीट से चिराग पासवान ने खुद लड़ने का ऐलान कर दिया था। बुधवार को जमुई सीट से चिराग ने अपने जीजा अरुण भारती को मैदान में उतार दिया है। अब बची तीन सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान समस्तीपुर और खगड़िया में नया उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि चिराग पार्टी तोड़ने वालों को मौका देने के मूड में नहीं हैं। 

बता दें कि 2020 बिहार विधानसभा चुनावों में लोजपा के कारण जेडीयू को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। लोजपा पर बीजेपी की बी टीम होने का भी आरोप लगा था और पार्टी दो गुटों में बंट गई। छह में से पांच सांसदों को लेकर पशुपति पारस ने नया खेमा रालोजपा बना लिया। पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह भी मिली। वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान अकेले पड़ गए। कई मौकों पर चिराग ने सीधा नीतीश कुमार पर परिवार और पार्टी को तोड़ने का आरोप भी लगाया था। अभी वीणा देवी जहां वैशाली से सांसद हैं, वहीं रामविलास पासवान के भाई और पूर्व सांसद दिवंगत रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज समस्तीपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं। खगड़िया से पिछली बार महबूब अली कैसर ने जीत हासिल की थी।

चिराग पासवान ने जमुई से जीजा अरुण भारती को टिकट दिया, लोजपा रामविलास का दूसरा कैंडिडेट घोषित

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के सबसे बड़े घटक दल बीजेपी की ओर से चिराग पासवान का पूरा ख्याल रखा गया और हाजीपुर समेत पांच सीटें उन्हें दी गईं। वहीं दूसरी ओर पशुपति पारस के नेतृत्व वाली रालोजपा को नजरअंदाज कर दिया गया। पारस ने भी एनडीए से नाता तोड़ने में ही भलाई समझी। साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

पिता के सिखाये रास्ते पर बढ़ रहे आगे: चिराग पासवान

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के वर्तमान सांसद चिराग पासवान बुधवार को जमुई पहुंचे। उनके साथ जमुई से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती भी थे। यहां द्वारिका विवाह भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उनके पिता ने जो उन्हें शिक्षा दी है, जो  राजनीति को सिखाया है उसी रास्ते पर हुए आगे बढ़ रहे हैं। परिवारवाद पर उन्होंने कहा कि उन्होंने संसद में कहा था कि राजनीति में लाना भले ही अलग बात है लेकिन संघर्ष के जरिए कोई कैसे आगे बढ़ता है यह भी जानना पड़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *