Brother in law bloody game when in laws came to Holi sister in law shot dead

Brother in law bloody game when in laws came to Holi sister in law shot dead


ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय के चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिंदटोली गांव में सनकी जीजा ने अपनी ही साली की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के मल्हीपुर बिंदटोली गांव निवासी स्व. सिकंदर निषाद की 25 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी थी। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। इसी बीच घटना को अंजाम देने के बाद मृतका के बहनोई व उसके दोस्त को घर से भागते देख स्थानीय लोगों ने खदेड़कर दोनों को हथियार समेत पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों को चकिया थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।

चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। मृत निशा की शादी मुंगेर जिले के नजीरा गांव में हुई थी। पति राकेश कुमार परदेस में रहकर मजदूरी करता है। निशा होली खेलने अपने बच्चों के साथ मायके आयी थी। बताया गया कि मृतका के बहनोई बछवाड़ा थाने के चमथा नंबर दियारा निवासी गोलू कुमार निषाद अपने दोस्त विष्णुपुर निवासी मिथुन कुमार के साथ शनिवार को होली के मौके पर अपने ससुराल मल्हीपुर बिंदटोली आया था।

रविवार की सुबह किसी बात को लेकर उसकी साली निशा के साथ अनबन हुई और इसके बाद गोलू ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आरोपित गोलू अपराधी प्रवृत्ति का है। कई बार जेल जा चुका है।

मृतका के मौसा तनिक निषाद का कहना है कि गोलू अपराधी प्रवृत्ति का है तथा बराबर छिनतई आदि की घटना करता था। उसके बाद वह अपने ससुराल मल्हीपुर बिंदटोली में ठहरता था। निशा की शादी मुंगेर जिले के नजीरा गांव में हुई थी। पति राकेश कुमार परदेस में रहकर मजदूरी करता है। कुछ दिन पहले ही वह अपने दोनों छोटे बच्चों के साथ होली खेलने मायके आई थी। इस घटना को लेकर एसपी मनीष ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरंभिक पूछताछ में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *