40 people died on third day due to severe heat in Bihar 10 election workers also passes away

40 people died on third day due to severe heat in Bihar 10 election workers also passes away


बिहार में गर्मी से लगातार तीसरे दिन हाहाकार मचा रहा। शुक्रवार को लू ने 40 लोगों की जान ले ली। इनमें सबसे अधिक 15 लोगों की मौत औरंगाबाद जिले में हुई है। नालंदा और कैमूर में छह-छह तो रोहतास में पांच लोगों की जान चली गई। इससे पहले बुधवार को आठ तो गुरुवार को 59 लोगों की मौत लू लगने से हो गई थी। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात 10 कर्मचारियों की गर्मी से मौत होने की पुष्टि की है।

बताया जाता है कि कैमूर में लू और गर्मी से 24 घंटों में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अनुसेवक शिव नारायण सिंह, पुरातत्व विभाग के कर्मी जगदीश सिंह, एक सरकारी अमीन, एक दुकानदार और एक किसान शामिल हैं। नालंदा जिले में अलग-अलग स्थानों पर छह लोगों ने भी जान गंवा दी। इनमें दो शिक्षक शामिल हैं। वहीं, अर्धसैनिक बल के तीन जवान समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बिहार में जानलेवा गर्मी, हीटवेव से गुरुवार को 59 लोगों की मौत

रोहतास में दो मतदानकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। उधर, भोजपुर में लू की चपेट में आने से एक मतदानकर्मी समेत दो लोगों की मौत होने की आशंका है। चारपोखरी में एक मतदान केंद्र पर ही कर्मी की मौत हो गई। वहीं गड़हनी के 159 नंबर बूथ पर पहुंचते ही एक कर्मी की मौत हो गई। जगदीशपुर के हरिगांव गांव में दरवाजे पर बैठे किसान की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

कटिहार से अरवल में लोकसभा चुनाव कराने आए होमगार्ड के जवान 55 वर्षीय सीताराम यादव की मौत हो गयी। वहीं, खजूरी गांव निवासी 45 वर्षीया उमा देवी एवं रामपुर चाय गांव निवासी 79 वर्षीय श्याम नारायण शर्मा की लू से मौत की आशंका है। इधर मखदुमपुर  डिस्पैच सेंटर से सामग्री लेने के बाद पीठासीन पदाधिकारी सत्य प्रकाश तबीयत खराब हो गयी। उनका इलाज चल रहा है।

बिहार में हीटवेव के बीच 8 सीटों पर मतदान कल, जानिए पटना समेत अन्य जिलों में कैसा रहेगा मौसम

सारण में तीन जानें गईं

सारण के मांझी में गर्मी और लू से महिला समेत तीन की मौत हो गई। मांझी के मियां पट्टी में महिला बेबी खातून लू लगने से बेहोश हो गई। छपरा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मांझी नगर पंचायत के चैनपुर गांव निवासी अमरनाथ यादव की लू लगने से मौत हो गई। मांझी के धरहरा गांव में गुरुवार की दोपहर पैदल आ रहे 50 वर्षीय भरत प्रसाद अचानक गिरकर बेहोश हो गए तथा उल्टी होने लगी। सीएचसी ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। सीवान के हुसैनगंज में दो शिक्षक बेहोश हो गए।

औरंगाबाद सदर अस्पताल में आज भी कई जानें गईं, पुष्टि नहीं

औरंगाबाद सदर अस्पताल में गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की शाम तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की। शुक्रवार को बेहोशी की हालत में नौ मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। मृतकों में ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के निजामुद्दीन पुर निवासी 60 वर्षीय रमेश यादव, जम्होर थाना क्षेत्र के राजा बिगहा निवासी 80 वर्षीय सुखदेव मेहता, रफीगंज के 50 वर्षीय सहदेव चंद्रवंशी, बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी 50 वर्षीय शहाबुद्दीन अंसारी, बारुण थाना क्षेत्र के जानकी बिगहा निवासी अमरेंद्र सिंह की पत्नी लीलावती देवी, देव प्रखंड के बहुआरा गांव निवासी रामप्रवेश सिंह, ओबरा थाना क्षेत्र की शबा खातून, देव प्रखंड की पवई निवासी नजरू निशा, माली थाना क्षेत्र के बरियावां निवासी मो. ताहिर हुसैन, औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ला निवासी 60 वर्षीय मो. जियाउद्दीन शामिल हैं। 

गर्मी होगी छूमंतर, जमकर बरसेंगे बादल; जानिए बिहार में कब आएगा मॉनसून

हीट वेव के शिकार दारोगा की इलाज के दौरान मौत, पुलिस लाइन में दी गई शोक सलामी

मुंगेर यातायात थाना में तैनात दरोगा ददन प्रसाद सिंह की मौत गुरुवार रात नेशनल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई। गुरुवार को हीट स्ट्रोक का शिकार होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर शाम में उन्हें नेशनल हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस लाइन में शोक सलामी देकर श्रद्धांजलि दी गई। बाद में पुत्र अंकुर कुमार और उनकी पत्नी द्वारा शव को पैतृक घर आरा ले जाया गया।

पश्चिम चंपारण : लौरिया के मजदूर की गोरखपुर में मौत

जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया पंचायत के डुमरा गांव के एक मजदूर की मौत गोरखपुर में भीषण गर्मी और लू लगने से हो गई है। घटना बीते गुरुवार के शाम की है। गोरखपुर जिला के तिवारी चौक थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले गई है। मृतक की पहचान मठिया पंचायत के डुमरा गांव के स्व कुंज बिहारी यादव के पुत्र रामप्रसाद यादव (42) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी मनिका देवी के साथ करीब एक माह से अपने छोटे साला के डेरा कूड़ाघाट पर रहकर दैनिक मजदूरी करता था। वह लोकसभा चुनाव में मताधिकार का मतदान करने पत्नी सहित घर आया था और बीते मंगलवार को गोरखपुर चला गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *