3 new Vande Bharat Express will run in Bihar from March 12 PM narendra Modi will flag off

3 new Vande Bharat Express will run in Bihar from March 12 PM narendra Modi will flag off


ऐप पर पढ़ें

12 मार्च को बिहार को वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल सकती है। पटना से अयोध्या होते लखनऊ, पटना न्यू जलपाईगुड़ी और रांची से बनारस वाया गया वंदे भारत की इसी दिन शुरुआत की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को तीनों वंदेभारत एक्सप्रेस को एक साथ हरी झंडी दिखायेंगे। रेलवे सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। पीएम मोदी इसी दिन देशभर में एक साथ कई रेल परियोजनाओं की भी सौगात भी देंगे। इसमें कई स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास भी शामिल है।

जहां-जहां ठहराव, वहां-वहां कार्यक्रम 

रेलवे सूत्रों ने बताया कि इन तीनों ट्रेनों का उद्घाटन स्पेशल के दिन विशेष ठहराव दिया जा सकता है। जिन स्टेशनों पर वंदेभारत रुकेगी उन सभी प्रमुख स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। अब तक की सूचना के अनुसार पटना से लखनऊ तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, साहेबगंज, अकबरपुर होते हुए अयोध्या से लखनऊ जायेगी। वहीं पटना जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से बख्तियारपुर, मोकामा, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, किशनगंज कटिहार के रास्ते चलेगी। इसी क्रम में रांची से बनारस जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस रांची से गया जंक्शन, डीडीयू होते हुए बनारस तक चलेगी। अगले दो दिन के अंदर तीनों ट्रेनों की किराया और समय सारणी की सूची जारी हो सकती है।

दूसरे दिन सफल रहा वंदेभारत का ट्रायल

पटना से लखनऊ तक जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का दूसरे दिन बुधवार को भी ट्रायल रन किया गया। सुबह यह ट्रेन अपने तय समय 10 बजे जंक्शन से रवाना हुई बक्सर के बाद ट्रेन स्पीड कम हो गयी। हालांकि बिना किसी स्टेशन पर रुकते हुए डीडीयू दो घंटे 04 मिनट में पहुंची। वापसी में भी यह ट्रेन 2 घंटे 18 मिनट में पटना जंक्शन पहुंची। ट्रेन का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा और इसमें किसी तरह की तकनीकी दिक्कत सामने नहीं आई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *