हॉर्स ट्रेडिंग के पीछे राजद, विधायकों के पैसे लेने के आरोपों पर बोले JDU प्रवक्ता- सही समय पर फैसला लेंगे

हॉर्स ट्रेडिंग के पीछे राजद, विधायकों के पैसे लेने के आरोपों पर बोले JDU प्रवक्ता- सही समय पर फैसला लेंगे


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। मीडिया से बातचीत करते हुए नीरज कुमार ने विधायकों के पैसे लेने के मुद्दे पर कहा कि इसपर उनकी पार्टी सही समय आने पर सही फैसला लेगी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 Oct 2024 08:05 AM
share
Share

बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब जदयू ने दावा किया है कि एनडीए सरकार के विश्वास मत के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग के पीछे राजद है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। मीडिया से बातचीत करते हुए नीरज कुमार ने विधायकों के पैसे लेने के मुद्दे पर कहा कि इसपर उनकी पार्टी सही समय आने पर सही फैसला लेगी।

दरअसल बिहार में एनडीए सरकार के विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले की जांच ईओयू कर रही है। इस मामले को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भी भेजा गया है, ताकि इसमें धन शोधन कानून से जुड़े तमाम प्रावधानों की जांच हो सके। हरलाखी विधानसभा से जदयू विधायक सुधांशु शेखर की लिखित शिकायत पर इसकी एफआईआर दर्ज की गई थी। अब तक की जांच में सामने आय़ा है कि कुछ विधायकों को एडवांस के तौर पर भी पैसे दिये गए थे, जिसके साक्ष्य भी ईओयू को मिले हैं। फिलहाल इससे जुड़े सभी पहलुओं की तफ्तीश जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

JDU का RJD पर हमला

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि ईओयू और ईडी एक संवैधानिक संस्था है जिसको जांच करने का पूरा अधिकार है। हमारे ही दल के एक विधायक ने शिकायत की थी। अब इसकी जांच की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन यह तो सच है ना कि राष्ट्रीय जनता दल बेचैनी में है कि किस तरह से सत्ता हासिल किया जा सके। आज इसी के चलते हॉर्स ट्रेडिंग की बात सामने आई है। जांच का फल आने दीजिए इसमें किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है। यह जांच लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। धनबल का प्रयोग ही नीतीश कुमार को राजनीति में अलग करता है। विपक्ष धनबल का प्रयोग करता है। अब तक कहा जाता था कि सत्ताधारी दल धनबल का प्रयोग करता है लेकिन यहां तो विपक्षी दल ही धनबल का प्रयोग करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *