हमसे शादी नहीं करोगी तो जान से मार देंगे, धमकी देने वाले बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काट डाला

हमसे शादी नहीं करोगी तो जान से मार देंगे, धमकी देने वाले बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काट डाला


Crime News : बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां एक सनकी बॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेमिका को कुल्हाड़ी से बेरहमी से काट डाला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पूर्वी चंपारण जिले के मुधबन थाना क्षेत्र की है। 19 साल की लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसके बॉयफ्रेंड ने गुस्से आकर लड़की की हत्या कर दी है। इस लड़की की नानी ने काफी संगीन इल्जाम लड़के पर लगाए हैं। 

मृतक लड़की की नानी के मुताबिक, उनकी नतिनी और घर के पास ही रहने वाले चुन्नु नाम के एक शख्स के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब इस बात की खबर घरवालों को मिली तब गांव में ही पंचायत बुला कर इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। नानी का आरोप है कि चुन्नु अक्सर लड़की को धमकी देता था कि अगर वो उससे शादी नहीं करेगी तो वो उसे जान से मार डालेगा।

नानी के मुताबिक, लड़की ने चुन्नु से बातचीत बंद कर दिया था लेकिन चुन्नु इस बात से काफी नाराज था। परिजनों का आरोप है कि रात के वक्त लड़की सभी को खाना खिला कर दरवाजे की तरफ गई थी और फिर लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी वो नहीं मिली। हालांकि, बाद में उसका शव खून से लथपत घर के पास ही पड़़ा मिला है।

इस मामले में घरवालों के आरोप पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लड़की के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लड़की की नानी के मुताबिक, मृतक लड़की के माता-पिता बाहर रहते थे इसलिए वो उनके पास ही रहती थी। बहरहाल इस घटना के बाद से इलाके में लोग दहशत में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *