सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत पर भारी हंगामा

सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत पर भारी हंगामा


रोहतास जिले के संझौली में सेना भर्ती की तैयारी के लिए सुबह-सुबह दौड़ लगा रहे तीन युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सासारामTue, 24 Sep 2024 09:15 AM
share
Share

बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे में सेना की तैयारी कर रहे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसा संझौली के सोनी गांव में हुआ। तीनों युवक सुबह के समय सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगाकर फिजिकल की तैयारी कर रहे थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर भारी हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने आरा-सासाराम रोड जाम कर दिया। ट्रक सवार मौके से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान सोनी गांव दीपक कुमार और सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम प्रिंस कुमार बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीनों युवक आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे थे। वे फिजिकल की तैयारी करने के लिए रोजाना दौड़ लगाते थे। हमेशा की तरह वे मंगलवार सुबह भी दौड़ने निकले। तभी एक ट्रक सवार उन्हें कुचलते हुए भाग निकला।

ये भी पढ़े:बिहार टला बड़ा हादसा; पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में लग गई आग, लदे थे गैस सिलेंडर

हादसे में दीपक और सत्येंद्र की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी प्रिंस को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सासाराम-आरा रोड पर ही शवों को रखकर संझौली के पास जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। करीब एक घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा, जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों युवकों की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *