आईआईएम बोधगया परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को प्रबंधन, नेतृत्व और कौशल विकास का गुर सिखाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बोधगया के बीच बुधवार को एमओयू हुआ। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि यह समझौता परिवहन विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हम अपने पदाधिकारियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे परिवहन सेवाओं में सुधार होगा। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को आधुनिक प्रबंधन तकनीक की जानकारी देनी है।
परिवहन पदाधिकारियों की कार्य संस्कृति में सुधार, कार्यालय प्रबंधन, राजस्व वृद्धि एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने की दिशा में यह प्रशिक्षण कारगर साबित होगा। एडीटीओ, एमवीआई और ईएसआई को चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण छह दिनों का होगा। परिवहन सचिव ने बताया कि विभागीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिये जाने से उनकी कार्य संस्कृति में सुधार आयेगी।
प्रबंधन, नेतृत्व और कौशल विकास का प्रशिक्षण
आईआईएम बोधगया के निदेशक डॉ. विनिता सहाय ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत, आईआईएम बोधगया परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को प्रबंधन, नेतृत्व, और कौशल विकास के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इससे वे अपने कार्यों को और भी अधिक प्रभावी ढंग से कर सकेंगे।
