मुजफ्फरपुर में रिकवरी एजेंट के द्वारा टॉर्चर करने के दौरान एक शख्स की मौत के बाद हंगामा मच गया। दरअसल फाइनेंस कंपनी का एक कर्मचारी लोन के पैसों की वसूली के लिए घर पर आया हुआ था। इस दौरान पीड़ित से बैंक एजेंट की कहासुनी हो गई। इसके बाद फाइवनेंस बैंक कर्मचारी की डांट सुन कर बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। घटना सिराजाबद इलाके की है। मृतक का मोहम्मद अकबर अली बताया जा रहा है।
सोमवार की सुबह फाइनेंस बैंक का एक रिकवरी एजेंट उनसे लोन की किश्त लेने आया था। आरोप है कि उसने पैसों के लिए अकबर अली को काफी सुनाया और फिर उन्हें हार्ट अटैक आ गया। मोहम्मद अकबर की मौत के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को बंधक बना लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काफी देर बाद बैंक के कर्मचारी को छोड़ा गया। अकबर अली ने अपनी बेटी की शादी और अन्य कुछ वजहों से बंधन माइक्रो फाइनेंस, उषा माइक्रो फाइनेंस और भारत माइक्रो फाइनेंस समेत सात माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लोन लिया था।
घर के परिजनों का आरोप है कि महीने की किस्त करीब 1920 रुपया दिया जाता था। घर आए रिकवरी एजेंट ने मोहम्मद अकबर अली को काफी टॉर्चर किया। मृतक के बेटे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बैंक कर्मी ने उनसे कहा, ‘आपको कहीं से भी पैसा देना होगा। बकरी बेच कर या फिर खून बेच कर। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बहन को उनके साथ जाना होगा। रिकवरी एजेंट ने कहा कि ब्रांच में चलिए हम पैसा ले लेंगे।’
