अमित शाह ने कहा कि आप लोगों को लालू राबड़ी का शासन काल तो याद ही होगा। उन लोगों ने बिहार को जंगल राज में बदल कर रख दिया था गरीब पिछड़ा और दलित समाज पर अत्याचार होते थे। एनडीए सरकार ने तस्वीर बदल दिया।
लालू-कांग्रेस के साथ दंगे मिलेंगे, NDA के साथ मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार; अमित शाह ने कटिहार में भरी हुंकार
