बिहार के गया-राजगीर एनएच 82 पर बाइक सवारों की लापरवाही के कारण वृद्ध को अपनी जान गवानी पड़ी। चलती बाइक पर रील बनाते समय संतुलन खोने से बाइक साइकिल से जा टकराई और बुजर्ग की हादसे में मौत हो गई।
लापरवाह बाइक सवार बना रहे थे रील, संतुलन बिगड़ने से साइकिल से हुई भिडंत, बेगुनाह वृद्ध की मौत
