रील्स का शौक जान पर भारी! लोडेड पिस्टल से 3 दोस्त बना रहे थे रील, तभी चल गई गोली, एक की मौत

रील्स का शौक जान पर भारी! लोडेड पिस्टल से 3 दोस्त बना रहे थे रील, तभी चल गई गोली, एक की मौत


बिहार के मधुबनी जिले में रील्स का शौक जान पर भारी पड़ गया। जब लोडेड पिस्टल से रील बनाने के दौरान गोली चलने से 12 साल के इंदल की मौत हो गई। और उसके दोनों दोस्त भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

sandeep हिन्दुस्तान, मधुबनी, संवाददाताMon, 23 Sep 2024 05:39 PM
share
Share

गोली भरी पिस्टल के साथ रील्स बनाने के जुनून में बिहार के मधुबनी जिले के उमगांव में एक किशोर की जान चली गई। हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव में सोमवार को कम उम्र के तीन दोस्त घर की छत पर लोडेड पिस्टल के साथ रील्स बना रहे थे। इसी दौरान गोली चल गई और इनमें से एक के पेट में जा लगी। गंभीर रूप से घायल 12 साल के इंदल कुमार की अस्पताल ले जाए जाने के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद इंदल के दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गणेश साह का पुत्र शिवम कुमार (18 वर्ष) दोपहर करीब तीन बजे अपने घर की छत पर कमरे में दो लड़कों के साथ रील्स बना रहा था। शिवम ने इंदल कुमार (12) को भी बुला लिया था। दोनों का घर आसपास ही है। हरिने गांव का सन्नी (18 वर्ष) वीडियो शूट कर रहा था।

ये भी पढ़े:पांच सवारी के साथ नहर में गिरा ई-रिक्शा, ड्राइवर देख रहा था REELS

इसी दौरान शिवम से गोली चल गई और पास खड़े इंदल के पेट में जा लगी। गोली की आवाज सुन घर के लोग छत पर गए तो कमरे में खून से लथपथ इंदल बेहोश पड़ा था। उसे उमगांव सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मधुबनी रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इंदल उमगांव के सहदेव गुप्ता उर्फ बौका का पुत्र था।

पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। आरोपित शिवम के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि उसके पास पिस्टल कहां से आई। इंदल के परिजनों के अनुसार, फरार दोनों लड़के नशेबाज थे। दोनों पहले नशे के मामले में पकड़े जा चुके हैं।

ये भी पढ़े:बिहार में खतरनाक हो रहा गन कल्चर, बच्चे बंदूक लेकर स्कूल जा रहे, रील्स बना रहे

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को आक्रोशित लोगों ने बंधक बना लिया। समझाने पर करीब एक घंटे बाद उन्हें मुक्त किया गया। हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *