नौ अप्रैल को राजभवन में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाायी गयी थी, जिसमें केके पाठक भी आमंत्रित थे। पर, केके पाठक के नौ अप्रैल की बैठक में अनुपस्थिति पर राजभवन ने खेद जताया है।
राजभवन और शिक्षा विभाग में तनातनी जारी, गवर्नर हाउस ने केके पाठक को किया तलब; अब क्या करेंगे ACS?
