मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की डेडलाइन खत्म, 5 लाख से ज्यादा आवेदन, जानिए कितने लाभुकों का होगा चयन?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की डेडलाइन खत्म, 5 लाख से ज्यादा आवेदन, जानिए कितने लाभुकों का होगा चयन?


मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के लिए आवेदन की डेडलाइन शुक्रवार को खत्म हो गई। इस बार 5 लाख 41 हजार 667 आवेदन आए हैं। इसमें से करीब 9 हजार लाभुकों का चयन होना है। लाभुकों का चयन जल्द ही कंप्यूटर लॉटरी द्वारा किया जाएगा। सबसे ज्यादा 1 लाख 54 हजार आवेदन मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना में आए हैं। इसके बाद युवा उद्यमी योजना में 1 लाख 51 हजार 384, महिला उद्यमी योजना के तहत 1 लाख 9 हजार 609, एससी-एसटी योजना के तहत 99 हजार 875 और अल्प्संख्यक वर्ग में 26 हजार 382 आवेदन आए हैं।

उद्योग विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो साइबर कैफे खोलने के लिए सबसे अधिक 79,266 लोगों ने आवेदन किया है। रेडिमेड कपड़ा के लिए 56,697, आटा, बेसन, सत्तू, मसाला उत्पादन के लिए 33047, पलवराइजर मशीन के साथ आटा बेसन उत्पादन के लिए 31,545 लोगों ने आवेदन किया है। होटल-रेस्टोरेंट या ढाबा खोलने के लिए 30711 आवेदन आए हैं। पहले आवेदन की तिथि 31 जुलाई तक थी। जिसे बढ़ाकर 16 अगस्त किया गया था। सर्वर स्लो रहने के चलते कई दिक्कतें आई थी। जिसके चलते आवेदन की तिथि बढ़ाई गई थी।

उद्योग विभाग की वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा हुए हैं। जिसमें 5 कैटेगरी में आवेदन लिए गए हैं। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति उद्यमी योजना, अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना और अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत लाभुकों का चयन होता है। इस योजना के तहत दस लाख रुपये तक की राशि मिलती है। इसमें पचास फीसदी अनुदान और पचास फीसदी ब्याजरहित ऋण होता है।  जल्द ही लाभुकों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *