बुखार से पीड़ित होने के बावजूद आवास पर मिलने के लिए आ रहे लोगों से बीच-बीच में मुलाकात भी करती रही। करीब दो महीने की लगातार भागदौड़ एवं चुनाव प्रचार अभियान से होने वाली थकावट एवं कमजोरी झलक रही थी।
मीसा भारती को बुखार, पिता लालू यादव के घर में कर रहीं आराम; चार जून तक बधाई से किया इनकार
