महिला की ससुराल में गोली मारकर हत्या, गाड़ी में शव छोड़कर भागे; पति से होता था झगड़ा

महिला की ससुराल में गोली मारकर हत्या, गाड़ी में शव छोड़कर भागे; पति से होता था झगड़ा


बिहार के जहानाबाद जिले में एक महिला की ससुराल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात काको थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में गुरुवार दोपहर को हुई। मृतका की पहचान 26 वर्षीय अंजली कुमारी के रूप में हुई। हत्या किसने की यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन शक की सुई पति सौरभ कुमार पर टिक रही है। महिला को सिर में गोली मारी गई। गंभीर हालत में ससुराल वाले उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया तो ससुराल के लोग शव को गाड़ी में ही रखकर भाग गए। पुलिस ने ससुराल वाले घर से खोखे भी बरामद किए हैं।

मामले की सूचना पाकर अंजली के मायके वाले काको थाने में पहुंचे। देर शाम तक उनका लिखित बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी। उनके बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है। प्रथम दृष्टया महिला के सिर में गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला बताया जा रहा है।

इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि बयान लिए जाने और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि पति और पत्नी के बीच अक्सर किसी कारण को लेकर झगड़ा हुआ करता था।

बिहार में जेडीयू नेता की हत्या, बदमाशों ने सैलून में घुसकर सिर में गोली मारी

एसपी ने बताया कि महिला के ससुराल स्थित घर से गोली के खोखे मिले हैं। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल इकट्ठा किए हैं। चूंकि महिला के शव को एक गाड़ी पर रखकर उसके ससुराल पक्ष के लोग गांव के पास ही छोड़कर फरार हो गए। इस वजह से एफएसएल की टीम को दोबारा बुलाया गया और गाड़ी से शव बरामद कर दोबारा सैंपल लिए गए।

एसडीपीओ-2 संजीव कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि मृत महिला के माता-पिता थाने पहुंचे हैं। घटना से संबंधित उनका बयान लिया जा रहा है।

रेफर के बाद रास्ते में हुई मौत, शव को छोड़कर फरार हो गए लोग

घटना के संबंध में बताया गया है कि गुरुवार दोपहर में खून से लथपथ अंजली कुमारी को उनके ससुराल पक्ष के लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए थे। महिला के सिर में गोली लगी हुई थी। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें पटना रेफर किया। खबर के अनुसार वाहन से महिला को पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

एसपी ने बताया कि गोली लगने के संबंध में ससुराल के लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। खबर लगते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल महिला के बारे में खोजबीन की। पता चला कि पटना ले जाने के दौरान रास्ते में जिस गाड़ी पर महिला की मौत हो गई थी उसे लोगों ने गांव के समीप लाकर छोड़ दिया था। पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद किया। घटनास्थल महिला के घर के पास से गोली के खोखे मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *