बेतिया में रैली शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी, नीतीश नहीं करेंगे शिरकत PM Narendra Modi Bihar visit Bettiah Rally 6 March BJP ahead of Lok Sabha Elections-bihar news

बेतिया में रैली शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी, नीतीश नहीं करेंगे शिरकत PM Narendra Modi Bihar visit Bettiah Rally 6 March BJP ahead of Lok Sabha Elections-bihar news


PM Modi in Bihar LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी की बेतिया में आज रैली होने जा रही है। प्रधानमंत्री का बीते पांच दिनों में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने 2 मार्च को बेगूसराय और औरंगाबाद में जनसभाओं को संबोधित किया था। उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रैली में थे। मगर बेतिया रैली में सीएम नीतीश, पीएम मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। दरअसल, वे विदेश दौरे पर जाने के लिए आज शाम ही पटना से दिल्ली के लिए निकल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी बेतिया में रेल, सड़क एवं पेट्रोलियम से संबंधित 8700 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले वे उत्तर बिहार को विभिन्न सौगातें देने जा रहे हैं। उनके भाषण पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। पिछली रैलियों में उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर आरजेडी एवं कांग्रेस को निशाने पर लिया था। पीएम मोदी की बेतिया रैली से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें-

Wed, 06 Mar 2024 02:26 PM

PM Modi in Bihar LIVE: बेतिया में जनसभा शुरू, पीएम मोदी का इंतजार

PM Modi in Bihar LIVE: बेतिया में जनसभा की शुरुआत हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी का इंतजार किया जा रहा है। मशहूर गायिका अनुराधा पौड़वाल ने गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

 

Wed, 06 Mar 2024 01:59 PM

PM Modi in Bihar LIVE: बेतिया में लालू यादव को जवाब देंगे पीएम मोदी?

PM Modi in Bihar LIVE: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली में पीएम मोदी का अपमान किया था। अब प्रधानमंत्री बेतिया की रैली में उन्हें जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि लालू यादव भी सावन में मीट खाते हैं तो हम कहां कहते हैं कि वो हिंदू नहीं हैं। 

Wed, 06 Mar 2024 01:44 PM

PM Modi in Bihar LIVE: पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए फ्लैग मार्च 

PM Modi in Bihar LIVE प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेतिया आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेहसी में भी बुधवार को पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल बस स्टैंड ,स्टेट बैंक चौक, रेलवे स्टेशन खेसारी चौक ,चौक बाजार होते हुए पुनः थाना परिसर लौट आया। इसमें पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Wed, 06 Mar 2024 01:15 PM

PM Modi in Bihar LIVE: पीएम की जनसभा स्थल के 3 किमी तक 916 CCTV से निगरानी

PM Modi in Bihar LIVE: पीएम मोदी की सभा स्थल तक जाने के लिए सभी लोगों को सुरक्षा जांच के बाद एंट्री मिलेगी। सभा स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में 916 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी है। बेतिया अरेराज मुख्य पथ के सर्किट हाउस से लेकर बरवत स्कूल तक सामान्य यातायात पूरे दिन बंद रहेगी। यह नियम संध्या 6 बजे तक लागू रहेगा।

Wed, 06 Mar 2024 01:12 PM

PM Modi in Bihar LIVE: पीएम मोदी की जनसभा में सात गेटों से होगी एंट्री

PM Modi in Bihar LIVE: हवाई अड्डा स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल पर जाने के लिए सात गेटों से एंट्री होगी। बेतिया-अरेराज मुख्य पथ के हवाई अड्डा के मुख्य गेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीआईपी लोगों की एंट्री होगी। वही हवाई अड्डा के दक्षिण से चार गेटों से आम लोगों की एंट्री होगी। वही हवाई अड्डा के उत्तरी किनारे से दो गेटों से आम लोगों की एंट्री होगी। जहां सुरक्षा जांच के बाद सभा स्थल पर एंट्री दी जाएगी। इन सभी गेटों की निगरानी अर्ध सैनिक बलों के हवाले रहेगी। दक्षिणी गेट से एंट्री के लिए आम लोगों को हवाई अड्डा के मुख्य गेट से 100 मी पूरब की ओर जाने पर आम लोग सभा स्थल तक जाएंगे।

Wed, 06 Mar 2024 01:06 PM

PM Modi in Bihar LIVE: 6 लेन केबिल ब्रिज की पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

PM Modi in Bihar LIVE: प्रधानमंत्री मोदी गंगा पर पटना में दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के समानांतर गंगा नदी पर छह लेन केबल ब्रिज के निर्माण सहित एनएच-19 बाईपास के बाकरपुर हाट-मानिकपुर खंड को चार लेन बनाने की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।साथ ही एनएच-28ए पर दो लेन का बना पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड और एनएच-104 पर दो लेन का बना शिवहर-सीतामढ़ी-खंड शामिल हैं।

Wed, 06 Mar 2024 01:04 PM

PM Modi in Bihar LIVE: 109 किमी लंबी एलपीजी पाइपलाइन का करेंगे उद्घाटन

PM Modi in Bihar LIVE: प्रधानमंत्री 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। इससे बिहार राज्य और पड़ोसी देश नेपाल में खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध होगा। इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जिन सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Wed, 06 Mar 2024 01:03 PM

PM Modi in Bihar LIVE: 12,800 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

PM Modi in Bihar LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पश्चिमी चंपारण के बेतिया में रहेंगे। पांच दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार आ रहे पीएम 12,800 करोड़ से अधिक की रेल, सड़क और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

Wed, 06 Mar 2024 12:53 PM

PM Modi in Bihar LIVE: पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर सील

PM Modi in Bihar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेतिया दौरे को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। बीडीओ शिवजन्म राम और सीओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि सीमा पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि बॉर्डर पार से असामाजिक तत्व भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएं। एसएसबी की सभी कंपनियां विशेष चौकसी बरते हुए है।

 

Wed, 06 Mar 2024 12:51 PM

PM Modi in Bihar LIVE: बेतिया में मंच सजा, सभा में भीड़ जुटना शुरू

PM Modi in Bihar LIVE:बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का मंच सज गया है। हवाई अड्डा मैदान स्थित सभास्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया है। पीएम मोदी इस सभा में दोपहर दो बजे बाद पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *