बीजेपी के दलाल हैं प्रशांत किशोर, लालू को कमजोर करने आए हैं; सांसद सुरेंद्र यादव का बड़ा आरोप

बीजेपी के दलाल हैं प्रशांत किशोर, लालू को कमजोर करने आए हैं; सांसद सुरेंद्र यादव का बड़ा आरोप


बिहार के जहानाबाद से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद सुरेंद्र यादव ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पीके को भारतीय जनता पार्टी का (बीजेपी) का दलाल बताया है। सांसद ने कहा कि सब लोग उन्हें बीजेपी की बी टीम कह रहे हैं। वे बिहार में लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी (आरजेडी) की ताकत को कम करने के लिए आए हैं। वह थका और हारा हुआ इंसान हैं। उन्होंने पीके को बिहार में चुनाव जीतकर सरकार बनाने की चुनौती भी दी है।

आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर पर व्यक्तिगत रूप से जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीके को वे अच्छे से जानते तक नहीं हैं। उनका घर कहां है, उनके माई-बाप कौन है, वे किस जाति और बिरादरी के हैं, इस बारे में उन्हें पता नहीं है। सांसद ने आगे कहा कि पीके दो साल से बकवास कर रहे हैं। ऐसा करने से कोई बड़ा नेता नहीं बन जाता है। मैदान में आकर चुनाव लड़ेंगे तो उनकी औकात सामने आ जाएगी। अगर इतनी हिम्मत है तो वे चुनाव जीतकर अपनी सरकार बनाकर दिखा दें। अगर बिहार में उनकी सरकार नहीं बनती है तो उन्हें दलाली करने की कोई जरूरत नहीं है।

पीके सिर्फ सपने दिखा सकते हैं, बिहार के लिए कुछ नहीं किया; जेडीयू का वार

बता दें कि बीते दो साल से बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर अपने संगठन को राजनीतिक पार्टी में बदलने जा रहे हैं। आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर वे जन सुराज पार्टी का गठन करेंगे। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर चुके हैं। पिछले कुछ महीनों के भीतर आरजेडी से कई नेता और कार्यकर्ता लालू-तेजस्वी का साथ छोड़कर पीके के अभियान से जुड़े हैं। इससे आरजेडी समेत अन्य पार्टियों में भी खलबली मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *