बिहार सरकार ने कोल्ड स्टोरेज के लिए मांगा आवेदन, 50 फीसदी अनुदान देगी सरकार

बिहार सरकार ने कोल्ड स्टोरेज के लिए मांगा आवेदन, 50 फीसदी अनुदान देगी सरकार


12 जिले मधुबनी, नवादा, औरंगाबाद, बांका, सहरसा, जमुई, मुंगेर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, अरवल और शिवहर में एक भी कोल्ड स्टेरेज नहीं है। इन जिलों में से सिर्फ शिवहर के लिए मात्र एक आवेदन मिला है।

बिहार में 35 प्रतिशत कोल्ड स्टोरेज (शीतगृह) बंद हो चुके हैं। पहले राज्य भर में 303 कोल्ड स्टोरेज थे, इसमें 101 कोल्ड स्टोरोज बंद होने होने के बाद वर्तमान में 202 कोल्ड स्टोरेज ही बचे हुए हैं। इन 202 कोल्ड स्टोरेज की भंडारण क्षमता 12 लाख 30 हजार 176 टन है। वहीं, राज्य में 12 ऐसे जिले हैं, जहां एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं हैं। इन जिलों में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना के लिए कृषि विभाग ने लागत मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया है। विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है।

12 जिले मधुबनी, नवादा, औरंगाबाद, बांका, सहरसा, जमुई, मुंगेर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, अरवल और शिवहर में एक भी कोल्ड स्टेरेज नहीं है। इन जिलों में से सिर्फ शिवहर के लिए मात्र एक आवेदन मिला है। अनुसार कोल्ड स्टोरेज नहीं होने से लगभग 35 फीसदी सब्जी फल खराब हो जाते हैं। 5 हजार टन भंडारण क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज निर्माण पर लागत मूल्य 4 करोड़ है। इसमें 50 फीसदी की दर से 2 करोड़ अनुदान मिलेगा। कृषि विभाग ने सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की है। कोल्ड स्टोरेज में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली आपूर्ति की योजना है।

किस जिले में कितने कोल्ड स्टोरेज

जिला संख्या

बेगूसराय- 19

पूर्वी चंपारण- 24

गोपालगंज- 7

मुजफ्फरपुर- 10

पूर्णिया- 11

समस्तीपुर- 27

सीतामढ़ी- 1

पश्चिम चंपारण- 5

कोल्ड स्टोरेज बंद होने से नुकसान

● कोल्ड स्टोरेज में बिजली की अधिक खपत से बचत कम

● कोल्ड स्टोरेज के लिए अलग से बिजली फीडर नहीं होना

● क्लस्टर में फल और सब्जी की खेती नहीं होने से स्टोर करने नहीं मिलता है

● कोल्ड स्टोरेज के लाइसेंस के लिए उद्योग, ऊर्जा सहित कई विभागों को चक्कर लगाना

● पुराने तकनीक के कारण भी बंद हुए हैं कोल्ड स्टोरेज

● आलू सहित सब्जी और फल के अच्छे बीज की कम उपलब्धता से उत्पादन कम

● लीची, आम सहित फल और सब्जी सीधे विदेश भेजने की बिहार से व्यवस्था नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *