जहानाबाद में बुधवार सुबह नेपाल से बोधगया जा रही विदेशी यात्रियों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में बस सवार 8 बौद्ध भिक्षु घायल हो गए।
बिहार के जहानाबाद जिले में बुधवार सुबह सड़क हादसे में नेपाल से गया जा रहा 8 बौद्ध भिक्षु घायल हो गए। विदेशी यात्रियों से भरी एक ट्रैवलर मिनी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। बस में वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के कुल 23 यात्री सवार थे। इनमें से अधिकतर बौद्ध भिक्षु थे। सभी नेपाल से टूरिस्ट बस लेकर बोधगया जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल तीन बौद्ध भिक्षुओं को पटना रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर बस के ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। बताया यह भी जा रहा है कि गड्ढे में गिरने से पहले बस की एक ट्रक से भी टक्कर हुई। ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से तुरंत फरार हो गया।
जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि इस हादसे में कुल 8 बौद्ध भिक्षु घायल हुए हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जिनमे से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच में रेफर किया गया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
