बिहार में बाढ़ का तांडव; सीवान में बह गए बुजुर्ग, बेगूसराय में बच्ची डूबी, पानी में डूबने से 9 की मौत

बिहार में बाढ़ का तांडव; सीवान में बह गए बुजुर्ग, बेगूसराय में बच्ची डूबी, पानी में डूबने से 9 की मौत


बिहार में बाढ़ का तांडव जारी है। पानी में डूबने से बीते 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई। जिसमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। भागलपुर में दो, जबकि लखीसराय और खगड़िया में एक-एक की जान गई है। आपको बता दें राज्य में नदियां उफान पर हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना/भागलपुरSun, 22 Sep 2024 03:57 PM
share
Share

राज्य में बाढ़ के पानी में डूबने से पांच सहित नौ की मौत हो गई। बाढ़ के पानी में डूबने से भागलपुर में दो, जबकि लखीसराय और खगड़िया में एक-एक की मौत हुई। वहीं बेगूसराय शाम्हो में बाढ़ में डूबने से छह साल की बच्ची की जान चली गई। भागलपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से शाहकुंड और पीरपैंती में दो लोगों की मौत हुई। शाहकुंड के बेलथू में कल्पना कुमारी (11 वर्ष) फिसलकर बाढ़ के पानी में गिर गई और उसकी मौत हो गई। वहीं पीरपैंती के बाखरपुर तिलकधारी टोला दियारा में तेज धार में एक 26 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र बह गया।

वहीं लखसीराय में रविवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर सुरजीचक पथ में मछेरवा पुल के नजदीक बलवातरी में बाढ़ के पानी में दोस्तों संग स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक रामपुर गांव के वार्ड संख्या 03 के निवासी सुनील सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार था। खगड़िया में सोनमनखी कोसी नदी किनारे रविवार को शौच करने के दौरान पांव फिसलने से एक बालक की डूबकर मौत हो गई।

ये भी पढ़े:बिहार में बाढ़ से हाहाकार; पानी में डूबा रेलवे ट्रैक, 9 ट्रेनें कैंसिल, बदले रूट

दूसरी ओर गया के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चोवार गांव में पोखर में डूबने से 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मंगरैल प्राथमिक विद्यालय पांचवीं की परीक्षा देकर घर जा रहा था। घटना शनिवार की देर शाम की है। सुपौल जिले के रविवार को राघोपुर थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से एक बुजुर्ग लापता हो गए। उधर, सीवान के गंगपुर सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर रविवार की सुबह 9 बजे को स्नान करने के दौरान एक बुजुर्ग पानी के तेज बहाव में बह गए। लापता वृद्ध गंगपुर सिसवन गांव के 65 वर्षीय सत्यदेव सिंह उर्फ बोरा सिंह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *