बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 जिलों के डीएम समेत 43 आईएएस का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 जिलों के डीएम समेत 43 आईएएस का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट


नीतीश सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। बिहार के 12 जिलों के जिलाधिकारी समेत 43 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की। आईएसएस अधिकारी मिथिलेश मिश्र को मध्याह्न भोजन से हटाकर लखीसराय का नया डीएम बनाया गया है। अरवल की जिलाधिकारी वर्षा सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग पटना में संयुक्त सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव को अरवल का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।रोहतास के डीएम नवीन कुमार को अब राज्य परिवहन आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है।

किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला को बेगूसराय का डीएम बनाया गया है। पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया को आरा का डीएम बनाया गया है। नालंदा की बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह को रोहतास का डीएम बनाया गया है। बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है।

पशुपालन विभाग में निदेशक तरनजोत सिंह को मधेपुरा का डीएम, राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज को किशनगंज का डीएम, नगर विकास में संयुक्त सचिव आरिफ एहसान को शेखपुरा का डीएम, उद्योग विभाग में निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय को शिवहर का डीएम, एड्स नियंत्रण सोसाइटी में परियोजना निदेशक अनिल कुमार को अररिया का डीएम, गया के नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा को जमुई का डीएम बनाया गया।

उदिता सिंह को रोहतास जिले का डीएम बनाया गया है। समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है। मध्याह्न भोजन के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। नगर विकास विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। अपर निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया

वहीं आईएएस अधिकारी मोहम्मद नैय्यर इकबाल को खान विभाग से स्थानांतरित करते हुए खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।अररिया की डीएम रहीं इनायत खान को निबंधक, सहयोग समिति (पटना) में ट्रांसफर कर दिया गया है। सासाराम के डीएम नवीन कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है। अररिया की डीएम इनायत खान को सहयोग समितियों के निबंधक की जिम्मेदारी दी गई है।

समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संजय कुमार को अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार सौंपा है। शिवहर के उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासक बनाया गया है। शेखपुरा की जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी को निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप के पद पर पदस्थापित किया गया है। है।

आरा के डीएम राज कुमार को कम्फेड का प्रबंध निदेशक (पटना) बनाया गया है जबकि पंकज कुमार को शिवहर के डीएम पद से हटाकर प्राथमिक शिक्षा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। राकेश कुमार को जमुई के डीएम पद से हटाकर चकबंदी विभाग का निदेशक बनाया गया है। कुमार मंगलम को कटिहार नगर निगम के नगर आयुक्त पद से हटा कर अब पूर्णिया का नया नगर आयुक्त बनाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *