बिहार में पुलिस टीम पर फिर हमला, दारोगा और महिला सिपाही समेत चार जख्मी; 4 गिरफ्तार

बिहार में पुलिस टीम पर फिर हमला, दारोगा और महिला सिपाही समेत चार जख्मी; 4 गिरफ्तार


पुलिस कर्मी घायल सोनी सम्भाल पाते कि हमलावर धारदार हथियार आदि लेकर टूट पड़े। हमले में चार पुलिस वाले जख्मी हो गए जिसमें एक दारोगा भी शमिल है। अगले दिन पुलिस ने घटना का एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया। फिर से पुलिस की टीम गांव पहुंची।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, छपराWed, 9 Oct 2024 04:34 PM
share
Share

बिहार के छपरा से फिर पुलिस टीम पर हमले की खबर आई है। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बगोइयां गांव में मंगलवार की रात एससीएसटी केस में आरोपितों को गिरफ्तार करने गयी दाउदपुर पुलिस पर परिजनों ने हमला कर दिया। हमले में एसआई और महिला सिपाही समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। इस संबंध में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने कांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

घायलों में एसआई आशुतोष कुमार, सिपाही सोनी कुमारी, मनीष राय और शंकर प्रसाद सिंह शामिल हैं। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बगोइयां गांव निवासी आकाश कुमार सिंह उर्फ त्रिशूल सिंह पूर्व के एक एससीएसटी केस में आरोपित है। वह फरार चल रहा है। मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित अपने घर पर मौजूद है। सूचना के आलोक में एसआई आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम रात में ही आरोपित के घर छापेमारी करने पहुंच गई। इसे देखकर दरवाजे पर मौजूद एक लड़का भाग कर घर के अंदर पहुंचा और पुलिस के पहुंचने की जानकारी परिजनों को दे दी। जैसे ही पुलिस ने दरवाजे को खटखटाया कि पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया गया। सबसे पहले हमले में सिपाही सोनी कुमारी पेट में चोट लगने से गिर पड़ी।

पुलिस कर्मी घायल सोनी कुमारी को सम्भाल पाते कि हमलावर धारदार हथियार आदि लेकर टूट पड़े। हमले में चार पुलिस वाले जख्मी हो गए जिसमें एक दारोगा भी शमिल है। अगले दिन पुलिस ने घटना का एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया। फिर से पुलिस की टीम गांव पहुंची और हमला के आरोपियों की पहचान के साथ धड़ पकड़ शुरू हो गई। पुलिस पर हमला करने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *