Bihar Top News 10th October: बिहार में कैंसर के मरीजों को बड़ी सुविधा मिली है। कैंसर की तीन दवाइयों पर से टैक्स घटा दिया गया है। इसकी वजह से दवाइयां सस्ती हो गई हैं। राज्य के हर जिले में एसटीएफ का दफ्तर खोलने का फैसला किया गया है।
Bihar Top News 10th October: पूरे बिहार में दुर्गा पूजा की धूम है। माता दुर्गा के भक्त पूजा-पंडालों में जाकर दर्शन कर रहे हैं। पटना में दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। राज्य में बरसात के बाद 15 अक्टूबर से बालू खनन शुरू होगा। सरकार ने इस बार अवैध बालू खनन को रोकने के लिए ड्रोन से निगरानी किए जाने का फैसला किया है। राज्य में 26 नवंबर से पैक्स चुनाव शुरू हो सकते हैं। 3 दिसंबर को अंतिम चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। बिहार में कैंसर के मरीजों को बड़ी सुविधा मिली है। कैंसर की तीन दवाइयों पर से टैक्स घटा दिया गया है। इसकी वजह से दवाइयां सस्ती हो गई हैं। राज्य के हर जिले में एसटीएफ का दफ्तर खोलने का फैसला किया गया है।
बिहार में भी कैंसर की तीन दवाएं 10 अक्टूबर से सस्ती हो जाएंगी। इन दवाओं पर से कर की दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। बुधवार को जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत कई वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर की दरों को कम करने के लिए एवं मेटल स्क्रैप में करों की चोरी को रोकने के लिए इसके टैक्स की व्यवस्था में परिवर्तन संबंधी अधिसूचना राज्य स्तर पर जारी कर दी गयी।
लोजपा (रामविलास) के जमुई सांसद अरूण भारती ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा पशुपति कुमार पारस को लेकर दिये गये बयान को उनकी पार्टी खारिज करती है। बुधवार को पार्टी दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ रिश्तेदार होना ही उतराधिकारी होने का पैमाना नहीं होता। पशुपति पारस को मौका मिला था, पर स्वार्थवश उन्होंने पार्टी और परिवार को तोड़ा दिया। स्व. रामविलास पासवान के उतराधिकारी सिर्फ चिराग पासवान हैं। स्व. रामविलास पासवान जी ने अपने रहते हुए चिराग पासवान को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था।
बिहार में बालू खनन की निगरानी अब ड्रोन से होगी। घाटों की चौहद्दी की निगरानी की जाएगी, ताकि अवैध खनन की जानकारी मिल सके। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को बरसात बाद खनन शुरू करने की समीक्षा बैठक के बाद यह निर्देश दिये। बरसात बाद बालू खनन 15 अक्टूबर से शुरू होना है। उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 15 अक्टूबर से ड्रोन से बालू घाटों की चौहद्दी की निगरानी शुरू होगी।
पटना सिटी के क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में एक अंचलाधिकारी (सीओ) पर बुधवार को एफआईआर दर्ज की जाएगी। संस्थान के निरीक्षण के दौरान ही पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सीओ पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। दरअसल, बुधवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह पटना सिटी स्थित आयुष अस्पताल, नवाब मंजिल और क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का निरीक्षण करने पहुंचे तो संस्थान के निदेशक समेत डॉक्टरों ने शिकायत की।
अष्टमी और नवमी को शहर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कई मार्ग वन-वे किए गए हैं। प्रतिबंधित सड़कों पर बाइक भी नहीं जा पाएगी। डाकबंगला की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। जीएम रोड, नाला रोड सहित अशोक राजपथ पर पश्चिमी दरवाजा से पूरब दरवाजा के बीच वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर 12 अक्टूबर तक शहर में यातायात में कई फेरबदल किए गए हैं। डाकबंगला चौराहा से कोतवाली, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, नाला रोड और गोविंद मित्रा रोड सहित कई सड़कों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक है। सप्तमी के दिन यातायात व्यवस्था सामान्य रूप से चली। कई रास्तों पर आवाजाही बंद होने से लोगों को कहीं आनेजाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
Bihar Land Survey: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वरीय अधिकारी जिला और अंचलस्तर पर जाकर राजस्व, भूमि सर्वे और बंदोबस्त कार्यक्रम की जांच करेंगे। विभाग के सचिव जय सिंह ने मुख्य सचिव के निर्देश के बाद 23 जिलों के समाहर्ता को विभागीय अधिकारियों के अक्टूबर में जिला एवं अंचल भ्रमण के लिए रोस्टर बनाने को कहा है। विभाग ने राजस्व संबंधी कार्य जैसे-बिहार विशेष सर्वेक्षण से संबंधित ऑनलाइन दाखिल-खारिज, भू-लगान, परिमार्जन, भूमि हस्तांतरण, बंदोबस्ती, जल निकाय अतिक्रमण, उच्च न्यायालय में लंबित वादों, सेवांत लाभ, जन शिकायत, बसेरा, जमाबंदी स्कैनिंग, ई-मापी एवं अन्य विषयों के निबटारे से संबंधित मामलों की जिला एवं अंचल स्तर पर समीक्षा कराने का निर्णय लिया है, ताकि जिला में कार्यों के निबटारे में होने वाली कठिनाइयों की जानकारी के आधार पर दिशा-निर्देश दिया जा सके।
Pacs Chunav 2024: बिहार में पैक्स चुनाव के लिए संभावित तिथि जारी कर दी गई है। पांच चरणों में मतदान संपन्न होंगे। 26 नवंबर को पहला और 3 दिसंबर को अंतिम मतदान होगा। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव की संभावित तिथि जारी की है। प्राधिकार ने गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखते हुए इसी अनुसार तैयारी करने को कहा है। साथ ही चुनाव तैयारियों के संबंध में 16 अक्टूबर को बैठक बुलाई है। प्राधिकार ने संभावित तिथियों की जानकारी देते हुए कहा है कि 26 नवंबर को पहले चरण, 27 नवंबर को दूसरे, 29 नवंबर को तीसरे, एक दिसंबर को चौथे और तीन दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा।
