बिहार में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चाय पीने से इनकार करने पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। लोहे के रॉड से युवक को इतना पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इस मामले में अब पीड़ित की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मामला सीतामढ़ी जिले का है। जिले के पुपरी में बाजपट्टी के पिपराढ़ी निवासी श्यामबाबू चौधरी ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है।
इसमें चाय नहीं पीने पर राजबाग के प्रशांत गैस एजेंसी संचालक सुशील चौधरी व प्रशांत जायसवाल ने रॉड से मारकर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है। शायमबाबू चौधरी व उसके फुफेरे भाई अर्कनाथ चौधरी को भी जख्मी कर देने का आरोप है। घटना 9 सितंबर की बतायी जा रही है। पीड़ित का पीएचसी में इलाज कराया गया।
पुलिस को दिए गए आवेदन में शायमबाबू चौधरी ने बताया है कि वह अपने फुफेरे भाई अर्कनाथ चौधरी के साथ 09 सितंबर 24 को रामफल महतों के डेरा पर जा रहे थे। उसी समय सुशील चौधरी ने अपने घर पर बुलाया। घर पहुंचने पर दोनों भाई को चाय पीने को दिया। शायमबाबू चौधरी ने चाय पिया अर्कनाथ चौधरी ने चाय नही पिया। इसी पर आरोपी ने अर्कनाथ चौधरी को लोहे की रॉड से मारने लगा। बाद में पीएचसी जाकर इलाज कराया है।
