Bihar Top News 29th September: बिहार में हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एक आकंड़ा जारी कर बताया गया है कि युवाओं में हृदय रोग बढ़ा है और अस्पताल में इस बीमारी से पीड़ित 15 साल के रोगी तक पहुंच रहे हैं।
Bihar Top News 29th September: बिहार में कोसी, गंडक और बागमती नदी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। राज्य के 8 जिलों में बाढ़ से हाहाकार की स्थिति है। कई जिलों के गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। सीमांचल में लोग दहशत में हैं। राज्य के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। राज्य में बिजली की खपत बढ़ गई है और राज्य में युवा हृदय रोग का शिकार क्यों हो रहे हैं? अस्पताल में इलाज के लिए 15 साल के लड़के भी पहुंच रहे हैं।
Bihar Weather Report: पटना सहित पूरे बिहार में लगातार मानसून सक्रिय रहने से पिछले पांच दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भी राज्य में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान आठ जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है तो उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण-पश्चिम और पटना सहित दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ बारिश के आसार है।
Bihar Flood: बीते तीन दिनों से जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से उत्तर बिहार की नदियां उफना गई हैं। कोसी, कमला, गंडक, बूढ़ी गंडक, सिकरहना व बागमती समेत सभी पहाड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उत्तर बिहार के आठ जिलों के 31 प्रखंडों के लोग दहशत में हैं। जल संसाधन विभाग के साथ जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। तटबंधों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की जा रही है। एहतियात के तौर पर सामुदायिक किचन से लेकर नाव तक की व्यवस्था की गई है।
Bhagalpur News: दशहरा से पहले बिहार के भागलपुर जिले में एक बार फिर बाढ़ का डर सताने लगा है। उत्तराखंड-यूपी में हुई भारी बारिश और सोन नदी में अचानक आई बाढ़ का दंश अब तक जिला भुगत रहा है। अभी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 60 फीसदी घर-टोले में पानी फंसा हुआ है। सबौर में थोड़ी राहत मिली तो कहलगांव और पीरपैंती में प्रचंड रूप जारी है। ऐसे में नेपाल से गंडक और कोसी बराज में पानी छोड़ने का प्रभाव निश्चित रूप से पड़ेगा। जल संसाधन विभाग के अभियंता भी दबी जुबान मान रहे हैं कि गंगा और कोसी नदी का डाउन स्ट्रीम भागलपुर में होने से अधिक पानी आने पर जलप्रलय संभव है। अभियंताओं ने बताया कि गंडक बराज में नेपाल से पानी छोड़ने का गंगा में असर खगड़िया में अधिक होता है। खगड़िया में गंडक गंगा से मिल जाती है। इसके बाद गंडक का पानी मुंगेर और सुल्तानगंज से होकर भागलपुर की ओर प्रेशर बनाता है।
Bihar Flood: गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से राज्य के 13 जिले प्रभावित हुए हैं। 20 प्रखंडों की 140 पंचायतों के गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। करीब 1.41 लाख आबादी प्रभावित हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जिन क्षेत्रों में पानी फैल रहा है, वहां से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है।
बिहार में हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एक आकंड़ा जारी कर बताया गया है कि युवाओं में हृदय रोग बढ़ा है और अस्पताल में इस बीमारी से पीड़ित 15 साल के रोगी तक पहुंच रहे हैं। अनियमित जीवनशैली, असंतुलित खानपान, तनाव, मोटापा, उच्च रक्तचाप के कारण हृदय रोग से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे पीड़ित होकर लाखों लोग पटना के अस्पतालेां में इलाज कराने पहुंचते हैं। पीड़ितों में युवाओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
बिहार में अगले दस वर्षों में बिजली की खपत दोगुनी हो जाएगी। बिहार में जिस अनुपात में बिजली की खपत बढ़ रही है, उस हिसाब से केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने यह अनुमान लगाया है। प्राधिकरण ने देश के सभी राज्यों के लिए ऐसी रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2033-34 तक बिहार में 17 हजार 97 मेगावाट बिजली खपत होने का अनुमान है। अबतक बिहार में अधिकतम 8005 मेगावाट बिजली की खपत हुई है।
बिहार में भागलपुर समेत 13 जिलों के बालू माफिया को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) तड़ीपार करेगा। इसके अलावा गैरकानूनी अर्थिक गतिविधि में संलिप्त वाले भी नपेंगे। ईओयू ने संबंधित जिलों के डीएम से प्रस्ताव मांगा है। ईओयू के पुलिस अधीक्षक ने पटना, गया, छपरा, आरा, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, लखीसराय, बांका, खगड़िया, नवादा और जहानाबाद के डीएम और एसपी को पत्र भेजा है।
बिहार के भागलपुर जिले में मां-बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। पीरपैंती प्रखंड के दियारा क्षेत्र स्थित ओलापुर गांव में शनिवार दोपहर को 46 वर्षीय संगीता देवी, पति दिलीप कुमार महतो तथा 23 वर्षीय बेटी रागिनी कुमारी ने जहर खा लिया। जब तड़पने की आवाज पर लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दोनों के मुंह से झाग निकल रहा है। पूछने पर मां-बेटी ने जहर खाने की बात बताई। लोगों ने मां-बेटी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की मौत हो गई।
फास्ट ट्रैक कोर्ट पटना -5 ने हत्या के एक आपराधिक मामले में 16 वर्ष पहले आरोपी सुजीत कुमार उर्फ लाठी सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। बड़ी हैरानी की बात है कि बरी होने के बाद भी कोर्ट से बेऊर जेल रिहाई आदेश अबतक नहीं पहुंचा है। यहां बता दें कि पटना सिविल कोर्ट से बेऊर जेल की दूरी करीब 10 किलोमीटर से थोड़ा ही ज्यादा है। बेऊर जेल में बंद लाठी सिंह के आवेदन पर सुनवाई करने के बाद पटना जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फास्ट ट्रैक कोर्ट-5 के कार्यालय से रिपोट मांगी है।
