Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक राज्य में36.69 फीसदी मतदान हुआ। एक बजे तक सुपौल में सर्वाधिक 38.58 फीसदी और अररिया में 37.09 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद खगड़िया में 36.02 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मधेपुरा में 36.84 फीसदी लोगों ने डाला है। दोपहर 1 बजे तक सबसे कम झंझारपुर में 34.94 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच सुपौल में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी अपने मतधिकार का प्रयोग किया और वोट डाला। साथ ही लोगों से भी मतदान की अपील की। तीसरे चरण में एनडीए समर्थित जदयू के तीन और भाजपा एवं लोजपा-आर के एक-एक प्रत्याशी तथा इंडिया गठबंधन समर्थित राजद के तीन और भाकपा व वीआईपी के एक-एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बसपा के पांच उम्मीदवार एवं 19 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है। संसदीय क्षेत्रों से लगी भारत और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा को 48 घंटे पहले ही सील कर दी गई है। इस चरण के सभी 9848 बूथों पर चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। । बिहार में तीसरे चरण के मतदान के हर अपडेट के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहे।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46.69 फीसदी मतदान
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live:
झंझारपुर – 42.94 प्रतिशत
सुपौल – 48.36 प्रतिशत
अररिया – 48.98 प्रतिशत
मधेपुरा – 46.59 प्रतिशत
खगड़िया – 46.65 प्रतिशत
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: इस बूथ पर दोपहर एक बजे बाद शुरू हुआ मतदान
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: समस्तीपुर जिले के बिथान में पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सुबह से दोपहर एक बजे तक मतदान का बहिष्कार किया। बाद में अधिकारियों की टीम के समझाने पर लोगों ने मतदान में हिस्सा लेने पर सहमति जताई। तब जाकर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो पाई।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: लालू यादव बोले- धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होता है
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण देने वाले अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है, धर्म के आधार पर नहीं होता है। लालू ने कहा कि मंडल कमीशन की सिफारिशें मैंने लागू किया था। बता दें कि कुछ घंटों पहले ही लालू यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कही, जिस पर सियासी हंगामा मच गया। बीजेपी इसका जमकर विरोध कर रही है।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: अररिया में 3 बजे तक 49 फीसदी वोटिंग
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: अररिया में दोपहर तीन बजे तक 49.84 फीसदी मतदान हुआ है।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: लालू यादव का मुस्लिम आरक्षण पर दांव, बीजेपी भड़की
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: लोकसभा चुनाव के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण देने की वकालत की है। वहीं, बीजेपी ने इसका विरोध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता एससी, एसटी, ओबीसी का हक मारकर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू कितनी भी कोशिश कर लें बीजेपी मुस्लिमों को विशेष आरक्षण नहीं देने देगी।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: चौका-चूल्हा छोड़ वोट देने में आगे रही महिलाएं
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live:खगड़िये लोकसभा क्षेत्र में गोगरी प्रखंड में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। महिलाएं चौंका चूल्हा छोड़ अपना-अपना वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पर पहूचकर कतारबद्ध खड़ी होकर वोट किया। मतदान को लेकर महिला, बुजुर्ग व पहली बार मतदान करने मतदान केन्द्र पर पहुंची। युवतिया काफी उत्साहित नजर आईं
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: खगड़िया में दोपहर 1 बजे तक 36.02% वोट पड़े
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: खगड़िया में दोपहर 1 बजे तक 36.02% मतदान हुआ।
खगड़िया विधानसभा : 39.75%
अलौली विधानसभा: 37.75%
परबत्ता विधानसभा :36.31%
बेलदौर विधानसभा :36.39%
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: दोपहर 1 बजे तक बिहार में 36.69% वोटिंग
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: बिहार की 5 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 36.69% मतदान हुआ है।
खगड़िया में दोपहर 1 बजे तक 36.02% मतदान
अररिया में दोपहर 1 बजे तक 37.09% मतदान
झंझारपुर में दोपहर 1 बजे तक 34.94% मतदान
सुपौल में दोपहर 1 बजे तक 38.58% मतदान
मधेपुरा में दोपहर 1 बजे तक 36.84% मतदान
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: तेजस्वी यादव इलाज कराने IGIMS पहुंचे, डॉक्टरों ने किया MRI
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: तीसरे चरण की वोटिंग के बीच आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आईजीआईएमएस में इलाज कराने पहुंचे हैं। बीते दिनों से वो कमर दर्द से पीड़ित थे। पेन किलर और इंजेक्शन लेकर चुनाव प्रचार में जुटे थे। डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट की सलाह दी थी। लेकिन बावजूद इसके वो चुनाव प्रचार में जुटे थे। डॉक्टरों ने तेजस्वी का MRI किया है। आपको बता दें बीते 50 दिनों में तेजस्वी ने 100 से ज्यादा रैलियां की हैं।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: खगड़िया में सड़क निर्माण नहीं होने पर मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: खगड़िया के महिषी प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या- 9, 10, 11, 12, 13 और 14 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा बहिष्कार करने का मामला सामने आया है। झाड़ा पंचायत के मतदाताओं ने सड़क नहीं बनने को लेकर मत बहिष्कार करने की बात कही। ग्रामीण मुरली प्रसाद यादव ने बताया कि बोहरवा से लेकर बेलडाबर तक सड़क हम लोगों की लाइफ लाईन है। लेकिन बार इस सड़क का टेंडर हो जानें के बाद भी टेंडर रद्द हो जाता है। वहीं सुबह मतदान शुरू होने के बाद दोपहर तक एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है ऐसे जानकारी प्राप्त हो रही है। हालांकि वोट बहिष्कार की जानकारी जिला प्रशासन को मिलने पर जिला प्रशासन गांव, टोला, मुहल्ला पहुंच रहे हैं और मतदाताओं को मनाने में लग गए हैं। महिषी बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि प्रशासन मतदाताओं को समझने बुझाने में लगे हुए हैं। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अन्तर्गत 359 मतदान केंद्र है जो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: मधेपुरा के मुरलीगंज के इटहरी बूथ पर ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: मधेपुरा के मुरलीगंज के इटहरी मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए आक्रोश जताया है
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: मुसलमानों को मिलना चाहिए आरक्षण; चुनाव के बीच बोले लालू यादव
तीसरे चरण के मतदान के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को रिजर्वेशन मिलना चाहिए। एमलसी निर्वाचित राबड़ी देवी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे लालू यादव ने कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी देश की जनता को भड़का रहे हैं। जनता हमारे साथ है।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: अररिया में कई बूथों पर वोटर लिस्ट से गायब मिले मतदाताओं के नाम
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: अररिया में कई बूथों पर ऐसी स्थिति दिखी जब आईडी रहने के बावजूद शहर के शिवपुरी मोहल्ले के कई वोटरों का नाम मतदाता सूची से गायब दिखे।
पहचान पत्र रहने के बावजूद वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने और वोट देने से वंचित तारा देवी, गिरजा देवी, सतिया देवी, निशा देवी, नरेश मलिक, वीणा देवी, शांति देवी, संतोष बहरदार, डोमनी देवी, गणेश सहनी कौशल्या देवी आदि ने कहा कि बीएलओ की लापहरवाही के कारण ये नौबत आई है। लोकसभा, विधान सभा के बाद नगर निकाय के चुनाव में भी मतदान किये थे। लेकिन इस बार एक साजिश के तहत नाम हटा दिया गया है। इसकी जांच हो और दोषी पर कार्रवाई की जाय।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: देखें किस जगह पर अब तक कितना मतदान हुआ
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live:
हसनपुर विस क्षेत्र में 11 बजे तक 22.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
सहरसा- दिन के 11 बजे तक 22.32 प्रतिशत मतदान
अररिया 11 बजे तक 26 प्रतिशत वोट गिरे
मधेपुरा में सुबह 11 बजे तक 23.02 प्रतिशत मतदान
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: बिहार की 5 सीटों पर 11 बजे तक 24.41 फीसदी मतदान
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live:
खगड़िया में सुबह 11 बजे तक 24.49% मतदान
अररिया में सुबह 11 बजे तक 25.97% मतदान
झंझारपुर में सुबह 11 बजे तक 22.39% मतदान
सुपौल में सुबह 11 बजे तक 25.98% मतदान
मधेपुरा में सुबह 11 बजे तक 23.31% मतदान
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: नाव पर सवाल होकर वोट करने पहुंचे मतदाता
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: सुपौल के पूर्वी तटबंध के अंदर लोकहा पंचायत के मतदान केंद्र 73 और 74 पर मतदान के लिए नाव पर सवार होकर लोग मतदान के लिए पहुंचे
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: चिराग पासवान ने डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: एलजेपी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया में डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: मधेपुरा में आरजेडी प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप ने किया मतदान
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: मधेपुरा में बूथ संख्या 212 पर राजद प्रत्याशी डॉक्टर कुमार चंद्रदीप ने भी मतदान किया
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: ईवीएम खराबी के चलते 20 मिनट देरी से मतदान
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live:अररिया के आजाद एकेडमी केंद्र संख्या 207 में ईवीएम में गड़बड़ी के कारण 20 मिनट लेट से मतदान शुरू हुआ।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: सुबह 9 बजे तक बिहार में 10.03% वोटिंग
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.03% मतदान हुआ है। वहीं जिन पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है। उनका वोटिंग प्रतिशत कुछ इस तरह है। अब तक सबसे कम झंझारपुर में 7 फीसदी मतदान हुआ है।
खगड़िया में सुबह 9 बजे तक – 10.41%
सुपौल में सुबह 9 बजे तक- 11.41%
अररिया में सुबह 9 बजे तक- 10.97%
झंझारपुर में सुबह 9 बजे तक- 7%
मधेपुरा में सुबह 9 बजे तक- 10.71%
