Bihar Exit Poll 2024 LIVE: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के नतीजे आज शनिवार 1 जून को जारी होंगे। राज्य की सभी 40 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन (इंडिया गठंबधन) के दलों के बीच मुख्य मुकाबला है। शनिवार को बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण का मतदान जारी है। मतदान खत्म होने के बाद शाम 6.30 बजे बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होने लगेंगे। इस लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपी आर), उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) एवं जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) का लालू एवं तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), राहुल गांधी की कांग्रेस एवं वामदल- सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले से मुकाबला है।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में चुनाव हुए। पहले 6 चरणों की वोटिंग हो चुकी है, अंतिम चरण में पाटलिपुत्र, पटना साहिब, काराकाट, बक्सर, आरा, जहानाबाद, नालंदा और सासाराम में वोटिंग हो रही है। काराकाट, बक्सर, जहानाबाद, पूर्णिया, सीवान जैसी कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां एनडीए और महागठबंधन के बागी उम्मीदवार भी मैदान में हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी-जेडीयू समेत एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि आरजेडी-कांग्रेस के महागठबंधन को एक ही सीट पर जीत मिल पाई थी। 2024 का चुनाव रिजल्ट क्या होगा, इसकी एक झलक आज जारी होने वाले बिहार के एग्जिट पोल के नतीजों से मिल सकती है। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एग्जिट पोल 2024 से जुड़े अपडेट यहां देखें-
Bihar Exit Poll 2024 LIVE: इस चुनाव में बिहार में बदला गठबंधनों का स्वरूप
Bihar Exit Poll 2024 LIVE: इस साल के लोकसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दोनों का स्वरूप बदला हुआ है। एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के अलावा लोजपा रामविलास, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम और जीतनराम मांझी की हम भी शामिल है। कुशवाहा और मांझी दोनों पिछले आम चुनाव में महागठबंधन में थे। वहीं, इस चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन में लेफ्ट पार्टियां, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले भी साथ हैं। पिछली बार वाम दलों ने दोनों गठबंधनों से अलग रहकर चुनाव लड़ा था। पिछली बार महागठबंधन में रही मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी इस बार फिर से आरजेडी के ही साथ है।
Bihar Exit Poll 2024 LIVE: पिछले चुनाव में एनडीए ने 40 में 39 सीटें जीती
Bihar Exit Poll 2024 LIVE: साल 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर बीजेपी नीत एनडीए ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी। एनडीए को 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली। वहीं, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा था। केवल किशनगंज में कांग्रेस ने कब्जा जमाया, अन्य सभी सीटों पर बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के प्रत्याशी जीते थे।
Bihar Exit Poll 2024 LIVE: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में वोटिंग
Bihar Exit Poll 2024 LIVE: बिहार की सभी चालीस लोकसभा सीटों पर सातों चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 4 सीटों पर 19 अप्रैल, दूसरे में पांच सीटों पर 26 अप्रैल, तीसरे में 5 सीटों पर 7 मई, चौथे चरण में 5 सीटों पर 13 मई, पांचवें में पांच सीटों पर 20 मई, छठे में 8 सीटों पर 25 मई को मतदान हुआ। सातवें एवं आखिरी चरण में 8 सीटों पर एक जून यानी आज मतदान हो रहा है।
Bihar Exit Poll 2024 LIVE: शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल के नतीजों पर रोक
Bihar Exit Poll 2024 LIVE: निर्वाचन आयोग की ओर से आज शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल के नतीजे जारी करने पर रोक लगाई हुई है। लोकसभा चुनाव के सातवें एवं आखिरी चरण का मतदान शाम 6 बजे तक होगा। आदर्श आचार संहिता के चलते इसके आधे घंटे बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे सार्वजनिक किए जा सकते हैं।
Bihar Exit Poll 2024 LIVE: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एग्जिट पोल का रिजल्ट आज
Bihar Exit Poll 2024 LIVE: बिहार की सभी चालीस लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आज शाम को जारी होंगे। राज्य की आठ सीटों पर आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। मतदान खत्म होने के बाद अलग-अलग समाचार चैनल और एजेंसियां एग्जिट पोल के नतीजे जारी करेंगी।
