बिहार में बक्सर जिले के डुमरांव बीएमपी कैम्पस से पुलिस ने बुधवार को एक सिपाही का शव फंदे से लटका बरामद किया। बीएमपी परिसर से सिपाही की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बीएमपी कैम्पस में बने शौचालय से सिपाही अजय कुमार राय का शव बरामद किया गया है। अजय का पानी में गिरा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सुपौल निवासी अजय कुमार राय के 2008 बैच का सिपाही था। वह चार दिन पूर्व ही अपने घर से वापस यहां आया था। पुनः कमांडेंट से दो दिनों की छुट्टी ली लेकर वह गायब हो गया था। संभवतः पहले ही दिन उसने फांसी लगा ली लेकिन शौचालय अंदर से बंद होने के कारण किसी को इस बात की जानकारी नहीं मिली। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
छुट्टी से आने के बाद पहले ही दिन इस सिपाही ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया? यह सवाल सभी के मन में है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिपाही के द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात दबी जुबान से कही जा रही है लेकिन सुसाइड की वजह का भी अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है।
