बेगूसराय में एक युवक को नंगा कर पीटने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई है। चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के खाजहांपुर पंचायत में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने और हथियार लहराने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में खाजहांपुर पंचायत के वार्ड चार निवासी साहेब पासवान के पुत्र सुजीत कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि बहुत ही बेरहमी से युवक की पिटाई की गई है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवक से मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था।
इस वीडियो में यह स्पष्ट दिख रहा है कि एक युवक दूसरे युवक को पीट रहा है। पीड़ित के प्राइवेट पार्ट को भी चोटिल किया गया था। इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने निजी अस्पताल में इलाज कराया और गांव छोड़कर चला गया। जिस युवक ने उसकी इस तरह से पिटाई की उसने वीडियो भी बनाया और इसे वायरल कर दिया है। इस वीडियो के साथ हथियार लहराने वाली तस्वीर भी वायरल की गई है। वायरल तस्वीर में आधा दर्जन युवक विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
वायरल वीडियो और तस्वीर पुलिस के पास पहुंची तो कारवाई की गई है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रौली कुमारी ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज की गई है। पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसमे एक युवक सुजीत कुमार पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
