PM Modi Bihar LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के सातवें एवं आखिरी चरण में प्रचार करने आज बिहार दौरे पर हैं। पीएम पटना पहुंच गए हैं। वह पहली चुनावी रैली पटना के बिक्रम में कर रहे हैं। इसमें वे पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसके बाद उनकी दोपहर में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रोहतास जिले के डेहरी में होगी। यहां वे एनडीए प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगेंगे। पीएम की आखिरी सभा बक्सर के अहिरौली में होगी। यहां वे बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे।
पीएम मोदी का लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह 9वां बिहार दौरा है। इससे पहले वह जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया, अररिया, मुंगेर, दरभंगा, हाजीपुर, वैशाली, सारण, महाराजगंज और पूर्वी चंपारण में रैलियां कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पटना में रोड शो भी किया था। पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर समेत बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। पाटलिपुत्र से बीजेपी के रामकृपाल यादव के सामने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती मैदान में हैं। बक्सर में बीजेपी ने इस बार नए कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी को उतारा है, उनके खिलाफ आरजेडी से पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों सीटों पर महागठबंधन और एनडीए में सीधा मुकाबला है। वहीं, काराकाट लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय जंग होने वाली है। यहां से एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ सीपीआई माले ने राजाराम कुशवाहा को उतारा है। वहीं, बीजेपी के बागी भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं।
PM Modi Bihar LIVE: पीएम मोदी की पटना रैली में पहुंचे चिराग और सम्राट
PM Modi Bihar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना के बिक्रम में चल रही चुनावी रैली में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के साथ ही लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान और पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव समेत अन्य नेता मौजूद हैं।
PM Modi Bihar LIVE: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
PM Modi Bihar LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी बिक्रम में बीजेपी की जनसभा में पहुंच गए हैं। मंच पर मौजूद बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री का भाषण शुरू होगा।
PM Modi Bihar LIVE: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
PM Modi Bihar LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी बिक्रम में बीजेपी की जनसभा में पहुंच गए हैं। मंच पर मौजूद बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री का भाषण शुरू होगा।
PM Modi Bihar LIVE: पीएम मोदी पटना पहुंचे, थोड़ी देर में बिक्रम में करेंगे रैली
PM Modi Bihar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच गए हैं। पीएम पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिक्रम में थोड़ी देर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगे।
PM Modi Bihar LIVE: पीएम मोदी का 50 दिनों में 9वां बिहार दौरा
PM Modi Bihar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान बीते 50 दिनों में 9वीं बार बिहार आ रहे हैं। इससे पहले वह आठ बार बिहार आकर जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया, अररिया, मुंगेर, दरभंगा, हाजीपुर, वैशाली, सारण, महाराजगंज और पूर्वी चंपारण में जनसभाएं और पटना में रोड शो कर चुके हैं।
PM Modi Bihar LIVE: थोड़ी देर में पटना पहुंच रहे पीएम मोदी
PM Modi Bihar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में पटना पहुंच रहे हैं। बिक्रम के कृषि भवन में आयोजित बीजेपी की जनसभा को वे संबोधित करेंगे। मंच पर बीजेपी नेता जुट गए हैं।
