पिंडदानियों के स्वागत में गयाजी तैयारी, गांधी मैदान में 2500 क्षमता वाली टेंट सिटी, बिहार न्यूज़

पिंडदानियों के स्वागत में गयाजी तैयारी, गांधी मैदान में 2500 क्षमता वाली टेंट सिटी, बिहार न्यूज़


पितृपक्ष मेले में विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। गांधी मैदान में करीब 2500 श्रद्धालु इसमें ठहर सकेंगे। यहां रहने की व्यवस्था निशुल्क होगी। धर्मनगरी और मोक्षनगरी के रूप में विश्व भर में विख्यात बिहार के गयाजी में हर साल पितृपक्ष का मेला लगता है जिसमें देश भर से लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान औप तर्पण करने आते हैं। इस साल मेले की शुरुआत 16 सितम्बर से यह मेला शुरू हो रहा है जो 2 अटक्टूबर तक चलेगा। इस मेले में हजारों की संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी आते हैं। जो नहीं आ पाते उनके लिए ऑनलाइन पिंडदान की भी व्यवस्था है।

मेले में आने वाले पिंडदानियों और श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का खयाल रखा जा रहा है। गांधी मैदान में बन रहे टेंट सिटी का डीएम ने देखा नक्शा बुधवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने गांधी मैदान पहुंचकर टेंट सिटी का पूरा नक्शा देखा। अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए। राज्य सरकार और पर्यटन विभाग इसका निर्माण करा रहा है। डीएम ने निर्देश दिया कि टेंट सिटी पूरी तरह हवादार होनी चाहिए। जमीन से कम से कम चार इंच का वुडेन फ्रेम कराएं। ताकि जमीन से पानी लगने की समस्या ना आए।

पप्पू यादव न नीतीश को कहा विजन लेस सीएम, पीएम से पूछा सवाल

टेंट सिटी में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं टेंट सिटी में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे जिसमें सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा।

24 घंटे पावर बैकअप, आठ घंटे की पालियों में सेक्यूरिटी गार्ड, साफ-सफाई, पेयजल, डस्टबिन, साइनेज आदि लगाए जाएंगे। साथ ही यहां सीसीटीवी, वीआईपी लॉज, शौचालय, स्वागत कक्ष, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइंट, ड्रोन के माध्यम से निगरानी भी की जाएगी।

सामान को सुरक्षित रखने की हो व्यवस्था

डीएम ने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि तीर्थयात्री तर्पण करने जाने के दौरान अपना सामान आवासन स्थल पर छोड़ देते हैं। सामान की चोरी ना हो इसकी विशेष व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि टेंट सिटी सेफ्टी काउंटर लॉकर के साथ बनाए और टोकन सिस्टम के माध्यम से यात्रियों का सामान सुरक्षित रखें।

टेंट सिटी के लिए दिए गए अन्य निर्देश

● बिजली के तार कवर्ड रखें, जिससे कोई घटना न हो

● गांधी मैदान के पास झाड़ियों को साफ कराएं

● गांधी मैदान के पास पहुंचने के रास्ते को ठीक कराएं

● गांधी मैदान में फॉगिंग की भी व्यवस्था करवाएं

● अंदर वाली सभी पोल लाइट और हाई मास्ट लाइट दुरुस्त हो

बनेगा ‘मे आई हेल्प यू’ का काउंटर

टेंट सिटी के पास मे आई हेल्प यू का काउंटर रहेगा। यात्रियों से जानकारी लेते हुए रजिस्टर में निंबधन करें। जिससे पता चल सके कि कौन से यात्री कितने दिनों तक टेंट सिटी में ठहरे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

यह पूरी तरह निशुल्क आवासन स्थल है। यहां श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। साफ-सफाई बेहतर हो इसपर सबसे ज्यादा ध्यान रहेगा। किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं इसका पूरा खयाल रखा जाएगा। -डॉ. त्यागराजन एसएम, डीएम, गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *