शराबबंदी वाले बिहार में एक शख्स ने घर वालों के दारू पीने से मना करने पर खुद की जान लेने की कोशिश की। मामला सारण (छपरा) जिले के रिविलगंज थाना इलाके का है। पत्नी और बच्चों ने जब शराब पीने से मना किया तो, नशेड़ी पति ने अपने गले पर चाकू जैसे धारदार हथियार से वार कर दिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रिविलगंज के नटवर सेमरिया गांव के निवासी सुरेंद्र राम (50) को शराब पीने की लत है। उसके परिवार वाले इस आदत से बहुत परेशान रहते हैं। उसकी पत्नी और बच्चों ने उसे शराब पीने से मना किया तो नशे में धुत सुरेंद्र ने खुद की जान लेने के इरादे से गला काटने की कोशिश की।
सूत्रों के मुताबिक परिजन सुरेंद्र राम को इलाज के लिए छपरा स्थित सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। इस मामले में घायल के परिजन से मिले आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।

बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। यहां शराब की बिक्री, उत्पादन और सेवन कानूनन अपराध है। हालांकि, इस कानून के लागू होने के बाद राज्य में अवैध शराब का धंधा तेजी से फैल गया। इसके अलावा राज्य में जहरीली शराब का खतरा भी पनपा है। अकेले सारण जिले में करीब डेढ़ साल पहले जहरीली शराब के सेवन से करीब 80 लोगों की मौत हो गई थी।
