पढ़ाई-लिखाई की नहीं, बाबू जी की राजनीति की दुकान पर बैठ गए; प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर निशाना

पढ़ाई-लिखाई की नहीं, बाबू जी की राजनीति की दुकान पर बैठ गए; प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर निशाना


जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जबरदस्त तंज कसा है। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा दिया कि उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की नहीं और बाबू जी की राजनीति की दुकान पर बैठ गए। एक साक्षात्कार में प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद कह रही है कि उसके कार्यकर्ता पैसे देकर प्रशांत किशोर के साथ जुड़ रहे हैं। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव के दल आरजेडी के अध्यक्ष ने चिट्ठी निकाली कि आप लोग (पार्टी के नेता और कार्यकर्ता) राष्ट्रीय जनता दल छोड़ कर जन सुराज मत भागिए। आप लोग लालू जी के सिपाही हैं और समाजवाद के नेता हैं। सामाजिक न्याय के पुरोधा के साथ जुड़े रहिए। तो क्या तेजस्वी यादव यह कह रहे हैं कि आरजेडी के लोग पैसा लेकर जनसुराज से जुड़ रहे हैं?

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ‘तो ये तो अपने ही नेताओं, कार्यकर्ताओं को गाली दे रहे हैं। ये अपने ही नेताओं को भ्रष्ट बता रहे हैं। अगर वो लोग पैसा दे कर जन सुराज में आ रहे हैं यहीं तो आप कह रहे हैं। जब आप अपने से राजनीति नहीं किए हैं, पढ़ाई-लिखाई किए नहीं। राजनीति में बाबू जी का दुकान था तो मिल गया है। तो बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ और जाते हैं। वो अपने ही नेता को कह रहे हैं कि पैसा लेकर जन सुराज में गया है। 

पत्र तो आपने निकाला है और कार्यकर्ताओं से कहा है कि आप जन सुराज में मत जाइए। भगदड़ तो वहां मची हुई है, ऐसे में घबराहट तो स्वभाविक है। मान लीजिए लालटेन आपका है और उसमें से किरासन चूने लगे तो घबराहट तो होगी ही कि थोड़ी ही दिनों में लालटेन बूझने वाला है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *