पटना में फाइव स्टार होटलों की बरसात, ताज के बाद तीन और पांच सितारा को मंजूरी

पटना में फाइव स्टार होटलों की बरसात, ताज के बाद तीन और पांच सितारा को मंजूरी


इतने साल से एक फाइव स्टार होटल के लिए तरस रही बिहार की राजधानी पटना में ताज होटल ग्रुप के होटल की जुलाई महीने में शुरुआत के बाद अब पांच सितारा होटलों की बरसात होने वाली है। पटना में तीन और फाइव स्टार खोलने के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में पर्यटन विभाग के इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। राज्य सरकार ने इन होटलों लिए जगह भी तय कर दिया है जहां सरकार और प्राइवेट कंपनी की हिस्सेदारी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी) के मॉडल पर होटल बनेंगे। इन तीनों होटलों के लिए जमीन को 60 साल की लीज पर दिया जाएगा।

नीतीश कैबिनेट के फैसले के मुताबिक राज्य सरकार ने तीन नए फाइव स्टार होटलों के लिए गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस स्टैंड, सुल्तान पैलेस और वीरचंद पटेल मार्ग पर बने होटल पाटलिपुत्र अशोक की जमीन चुनी है। इनमें सुल्तान पैलेस एक ऐतिहासिक महत्व की इमारत है जिसे संरक्षित किया जाएगा। ऐतिहासिक इमारत को सुरक्षित रखते हुए सुल्तान पैलेस के कैंपस में 150 कमरे की क्षमता वाला होटल बनाया जाएगा। बांकीपुर और होटल पाटलिपुत्र अशोक वाली जगह पर मौजूदा निर्माण को तोड़कर होटल का निर्माण होगा। 

पांच सितारा होटलों का निर्माण पीपीपी के मॉडल पर होगा। शुरुआत में जमीन 60 साल की लीज पर दी जाएगी। होटल बनाने वाली कंपनी को होटल के कैंपस में दूसरे व्यावसायिक काम करने की भी इजाजत रहेगी। पटना में ताज सिटी सेंटर इस समय एकमात्र फाइव स्टार होटल है। ताज समूह के इस होटल को जुलाई महीने में ही आम लोगों के लिए खोला गया है। सरसरी तौर पर ताज सिटी सेंटर होटल में 12 हजार रुपए से लेकर 75 हजार रुपए रोजाना का कमरा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *