बिहार की राजधानी पटना में बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बिहटा के अमनाबाद इलाके से 51 बालू माफिया को एक साथ गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से कई मशीनों को जब्त किया गया है, जिनका इस्तेमाल कर अवैध खनन किया जा रहा था। बालू माफिया ट्रक के इंजन को मोडिफाई करके भी खनन कर रहे थे। बता दें कि बिहटा में सोन नदी किनारे बालू के अवैध खनन को लेकर कई बार माफिया के बीच खूनी संघर्ष हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात बिहटा के अमनाबाद में बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सोन नदी में अवैध खनन करते हुए 51 बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से नावें भी जब्त की गई हैं। सिटी एसपी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी।
बिहटा में सोन नदी के दियारा इलाके में धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन होता है। कई बार बालू माफिया के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष हो चुका है। आए दिन फायरिंग की घटना सामने आती है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमनाबाद में बालू घाट पर अवैध खनन किया जा रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस की एक टीम ने छापा मारकर बड़ी संख्या में बालू माफिया को गिरफ्तार किया। उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूर्व में कहा था कि राज्य में बालू और शराब समेत सभी तरह का राज खत्म होने वाला है। बालू माफिया को पकड़कर जेल में डाला जाएगा।
