पटना पहुंचे जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं ने किया शानदार स्वागत; बिहार को देंगे कई सौगात

पटना पहुंचे जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं ने किया शानदार स्वागत; बिहार को देंगे कई सौगात


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का शानदार स्वागत किया । इस दौरान बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत कई बड़े भाजपा नेता मौजूद थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी पटना पहुंचे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पार्टी कार्यालय में बिहार के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में क्षेत्रीय नेता और कार्यकर्ता जुटे थे। वहां भी उनका भव्य स्वागत किया गया। वहां से जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के लिए रवाना हो गए जहां सीएम के साथ राज्य के विकास और राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेपी नड्डा मुख्यमंत्री के आवास पर भोजन करेंगे और कुछ देर आराम करने के बाद आईजीआईएमएस परिसर स्थित स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।  इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा 2 दिन यानी 6 और 7 सितंबर को बिहार में रहेंगे। इस दौरान उनके कई कार्यक्रम तय किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पटना स्थित आईजीआईएमएस परिसर में 188 करोड़ की लागत वाले चक्षु संस्थान तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 850 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री का भागलपुर जाने का कार्यक्रम है। भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 200 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यहां से वे गया जाएंगे। गया में अनुग्रह नारायण मेडकिल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। यह भी 200 बेड का बनाया गया है। शाम को फिर पटना लौट आएंगे। छह सितम्बर की शाम को वे पार्टी कार्यालय में बिहार भाजपा के नेताओं संग बैठक करेंगे।

जेपी नड्डा सात सितंबर को पीएमसीएच में बन रहे वर्ल्ड क्लास अस्पताल को देखने जाएंगे। इसके बाद वे दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करेंगे। दरभंगा के शोभन बाइपास पर बिहार का दूसरा एम्स बनने वाला है। वे दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 200 और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में 200 बेड सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। 7 सितंबर को देर शाम वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *