Bihar Cabinet Expansion Live Updates: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। राजभवन में शाम 6.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। चर्चा है कि बीजेपी और जेडीयू से करीब डेढ़ दर्जन नए मंत्री बनाए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद सीएम के प्रधान सचिव डॉ. सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे हैं। बताया जा है कि बीजेपी के जिन-जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है। उनके पास फोन भी पहुंचने लगे हैं। अब बीजेपी की सूची फाइनल हो गई है उसमें 12 नाम हैं। वहीं जेडीयू के कोटे से मंत्री बनने वालों की लिस्ट पहले से तैयार है। जिसमें सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, जमा खान, मदन सहनी और महेश्वर हजारी के नाम शामिल है। मंत्रिमंडल विस्तार में कई चेहरे भी दिख सकते हैं। जिसमें RLJP के समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। वहीं जीतन मांझी की पार्टी हम को भी एक मंत्री पद मिल सकता है। क्योंकि जीतन मांझी कई दिनों से कम से कम मंत्री पद की डिमांड करते आ रहे हैं। और कह चुके हैं कि कम से कम दो रोटी चाहिए।
Bihar Cabinet Expansion LIVE: नीतीश के प्रधान सचिव राजभवन से निकले, मुख्यमंत्री आवास गए
Bihar Cabinet Expansion LIVE: नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर राजभवन से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक हलचल तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव राजभवन से निकल गए हैं। अब वे वापस सीएम आवास गए हैं। चर्चा है कि वह कैबिनेट विस्तार पर सीएम का संदेश लेकर राजभवन गए थे। उन्होंने संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी राज्यपाल को सौंप दी है।
Bihar Cabinet Expansion LIVE: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक
Bihar Cabinet Expansion LIVE: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम आवास पर शाम 4 बजे यह मीटिंग आयोजित की गई है। इसमें सभी मौजूदा मंत्री शामिल होंगे। इस बैठक में मंत्रिमंडस विस्तार पर चर्चा हो सकती है। इसके बाद शाम 6.30 बजे से राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
Bihar Cabinet Expansion LIVE: शाम 6.30 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार
Bihar Cabinet Expansion LIVE: मंत्रिमंडल विस्तार का समय आ गया है। नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज ही होने वाला है। शाम 6.30 बजे राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया है।
Bihar Cabinet Expansion LIVE: सीएम नीतीश के प्रधान सचिव पहुंचे राजभवन
Bihar Cabinet Expansion LIVE: कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव राजभवन पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही है।
Bihar Cabinet Expansion LIVE: नीतीश से मिलकर निकले सम्राट चौधरी
Bihar Cabinet Expansion LIVE: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री आवास से निकल गए हैं। उन्होंने बहुत देर तक सीएम नीतीश के साथ मंत्रणा की। बताया जा रहा है कि सम्राट ने नीतीश को बीजेपी से मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं की लिस्ट सौंपी है।
Bihar Cabinet Expansion: श्रेयसी सिंह, नीतीश मिश्रा, दिलीप जायसवाल, हरिभूषण ठाकुर बन सकते हैं मंत्री
Bihar Cabinet Expansion: सीएम नीतीश को सम्राट चौधरी ने जो बीजेपी की लिस्ट सौंपी है। उसमे श्रेयसी सिंह, नीतीश मिश्रा, दिलीप जायसवाल, हरिभूषण ठाकुर बचौल का नाम भी शामिल हो सकता है। इनके अलावा मंगल पांडे, नीरज बबलू, नितिन नवीन,हरि साहनी, संतोष सिंह के नाम भी रेस में पहले से चल रहे हैं।
Bihar Cabinet Expansion: सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को बीजेपी के 12 नाम सौंपे
Bihar Cabinet Expansion: बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को बीजेपी कोटे के 12 नामों की लिस्ट सौंपी है।
Bihar Cabinet Expansion: सीएम नीतीश को सम्राट चौधरी ने सौंपी बीजेपी की लिस्ट
Bihar Cabinet Expansion: डिप्टी सीएम सह बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश से मुलाकात की। और बीजेपी कोटे के नेताओं की लिस्ट सौंपी है। जो मंत्री पद की शपथ लेंगे।
Bihar Cabinet Expansion: सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी
Bihar Cabinet Expansion: सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी। सीएम आवास पर कर रहे मुलाकात
Bihar Cabinet Expansion: सीएम ने खुद किया फोन
Bihar Cabinet Expansion: आज नीतीश कुमार के मंत्रिमंल का दूसरी बार विस्तार होने वाला है। सूत्रों से खबर मिल रही है कि बिहार सरकार के संभावित मंत्रियों को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ लेने के लिए फोन भी किया है।
Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कुमार नौवीं बार सीएम पद की ले चुके हैं शपथ
Bihar Cabinet Expansion: डेढ़ महीने पहले नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। और बिहार की राजनीति में रिकॉर्ड कायम किया था। उनके साथ बीजेपी सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट में श्रेयसी सिंह को मिल सकती है जगह
Bihar Cabinet Expansion: आज नीतीश कैबिनेट के विस्तार में जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह को जगह दिए जाने की चर्चा है। उन्हें खेल विभाग का जिम्मा दिए जाने की संभवना है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है। श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल है। 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।
Bihar Cabinet Expansion: बीजेपी कोटे से मंत्री बनने वालों की रेस में ये नाम शामिल
Bihar Cabinet Expansion: बीजेपी कोटे से मंत्री बनने वालों के जिन नामों की चर्चा है। उनमें मंगल पांडे, नीरज बबलू, नितिन नवीन,हरि साहनी, संतोष सिंह के शामिल है।
Bihar Cabinet Expansion: सीएम नीतीश ने बुलाई कैबिनेट बैठक, कई मुद्दों पर लगेगी मुहर
Bihar Cabinet Expansion: सीएम नीतीश कुमार ने आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जिसमें कई 50 से ज्यादा अहम मुद्दों पर सहमति बन सकती है।
Bihar Cabinet Expansion: 2020 के फॉर्मूले पर होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार
Bihar Cabinet Expansion: बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार 2020 के फॉर्मूले पर ही होगा।जिसमें भाजपा कोटे के 16, जदयू से 12, हम से एक, वीआईपी से एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री थे। अभी सरकार में सीएम सहित नौ मंत्री हैं। इसमें जदयू से चार, भाजपा से तीन, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री हैं। चर्चा इस बात की भी है। कि मंत्रिमंडल विस्तार के बावजूद आठ-दस पद खाली रह सकते हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग भी लगभग तय हो गई है। और ऐसे में आज नीतीश कैबिनेट के विस्तार की पूरी संभावना है।
Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट में खाली रखे जाएंगे कुछ पद
Bihar Cabinet Expansion: लोकसभा टिकट बंटवारे से संभावित असंतोष को काबू करने के लिए नीतीश कैबिनेट में कुछ पद खाली रखे जा सकते हैं।
Bihar Cabinet Expansion: नीतीश सरकार में अभी 9 मंत्री हैं, 27 पद खाली
Bihar Cabinet Expansion: बिहार की नई एनडीए सरकार में अभी 9 मंत्री हैं, और कुल 36 मंत्री बन सकते हैं। जिसके मुताबिक 27 की जगह बाकी है। लेकिन बताया जा रहा है कि सारे पद नहीं भरे जाएंगे।
Bihar Cabinet Expansion: मंत्री बनने की रेस में प्रिंस राज का नाम भी शामिल
Bihar Cabinet Expansion: आरएलजेपी के समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज का नाम भी मंत्री बनने की रेस में चल रहा है।
Bihar Cabinet Expansion: जेडीयू कोटे से इन 8 नामों के मंत्री बनने की चर्चा
Bihar Cabinet Expansion: जेडीयू के कोटे से जिनके मंत्री बनने की संभावनाएं सबसे प्रबल हैं। उनमें सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, जमा खान, मदन सहनी और महेश्वर हजारी के नाम शामिल है।
Bihar Cabinet Expansion: गया दौरे से पटना वापस लौटेंगे राज्यपाल आर्लेकर
Bihar Cabinet Expansion: बताया जा रहा है कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर गया दौरे पर हैं। और दोपहर बाद पटना वापस आएंगे। जिसके बाद ही शपथ ग्रहण संभव हो पाएगा
