ना तालाब आवंटन, ना ही मछली के बाजार की सुविधा; मुकेश सहनी ने मल्लाहों का मुद्दा उछाला

ना तालाब आवंटन, ना ही मछली के बाजार की सुविधा; मुकेश सहनी ने मल्लाहों का मुद्दा उछाला


विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने आरोप लगाया है कि मछुआरों के लिए बिहार में ना ही तालाब आवंटन की सुविधा है और न ही मछलियों की बिक्री के लिए बाजार की सुविधा है। इस वजह से निषाद समाज पूरी तरह से त्रस्त है। सहनी ने कहा कि जब सरकार में उनको मौका मिला तो कुछ महीनों में ही पशुपालन और मत्स्यपालन के कई लंबित काम को पूरा किया गया था। सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश ने कहा कि अब सरकार में हिस्सेदारी लेकर निषाद समाज के लोगों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने साफ किया कि वीआईपी महागठबंधन के साथ ही रहेगी और वहीं ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने की कोशिश करेगी।

निषाद संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को समस्तीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़कर एक सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज का सपना पूरा करने का वक्त आ गया है। मुकेश सहनी ने कहा कि 2025 का चुनाव गरीबों, अति पिछड़ों और वांचितों के अधिकार की लड़ाई का चुनाव है। कृषि, पशुधन से समृद्ध होने के बावजूद बिहार सबसे पिछड़े राज्य में गिना जाता है। वीआईपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार गरीबों को मरने के लिए रास्ते पर छोड़ देती है। 20 साल में भी सरकार बाढ़ की समस्या से जनता को निजात नहीं दिला पाई।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस समय बिहार में कई राजनेता यात्रा कर रहे हैं। प्रशांत किशोर तो दो साल से यात्रा पर हैं। तेजस्वी यादव और उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा भी शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार भी छठ के बाद बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं। मुकेश सहनी भी अपनी यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय में रात्रि विश्राम करते हैं और वहां पार्टी नेताओं के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *