कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में पुल टूट जाने से कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया था। जिसके बाद आज तेजस्वी राघोपुर पहुंचे। और नाव से राघोपुर क्षेत्र में गंगा नदी किनारे हो रहे कटाव का निरीक्षण किया। पहाड़पुर पूर्वी गांव में गड्ढा में डुबकर हुई मौत मामले में मृतक के परिवार वालों से तेजस्वी यादव ने मिलकर ढांढस बढ़ाया।
इस बीच तेजस्वी से स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। जिसमें स्वास्थ्य से लेकर बिजली की दिक्कतें शामिल थी। तेजस्वी ने मोहनपुर रेफरल अस्पताल परिसर में 13 दिव्यांग को ट्राई साइकिल बांटी। इस दौरान बिहार की नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में लगातार अपराध बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है। उनको कुछ पता नहीं है। जो अधिकारी बोलते हैं, वही सुनते और करते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री से बिहार और गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा है। जाहिर सी बात है अपराधियों में खौफ नहीं रह गया है। वहीं अनंत सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं ना वो किसी को बचाते हैं, और न ही किसी को फंसाते हैं। परंतु चुनाव में जिसकी जरूरत पड़ती है, उसको जेल से बाहर निकलवा लेते हैं और फिर अंदर करवा देते हैं।

