नालंदा जिले के स्कूल से दो दिन में पांच छात्राएं गायब हो गई। सभी छात्राएं आठवीं की हैं और उम्र 13-14 साल है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। सीसीटीवी में छात्राएं जाती हुईं दिखी हैं।
नालंदा के स्कूल से दो दिन में 5 छात्राएं गायब, CCTV में दिखी लड़कियां, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
