दरभंगा जिला परिषद में प्रशांत किशोर का डंका, जन सुराज की हुईं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

दरभंगा जिला परिषद में प्रशांत किशोर का डंका, जन सुराज की हुईं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नई पार्टी बनाने जा रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संगठन जन सुराज ने दरभंगा जिला परिषद में अपना परचम लहराया है। दरभंगा जिला परिषद की अध्यक्ष सीता देवी और नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अरुणा झा ने जन सुराज को समर्थन दिया है। पीके के संगठन की ओर से दावा किया गया है कि दरभंगा जिला परिषद उपाध्यक्ष के चुनाव में अरुणा जन सुराज के समर्थन से ही निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।

जन सुराज से जुड़े पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके मिश्रा ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशांत किशोर के अभियान का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष पद पर सीता देवी जन सुराज के समर्थन से 15 मार्च को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई थीं। इसके बाद 21 अगस्त को अरुणा झा दरभंगा जिला परिषद की उपाध्यक्ष बन गई हैं। सीता देवी और अरुणा झा ने इसके लिए प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज मुहिम में वे पीके के साथ हैं और समाज में एक बेहतर राजनीतिक विकल्प बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं।

नीतीश-तेजस्वी से सेमीफाइनल खेलेंगे पीके, उपचुनाव में कैंडिडेट उतारेगा जन सुराज

बता दें कि दरभंगा जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष ललिता झा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद उनकी कुर्सी चली गई थी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। इसमें 36 पार्षदों ने भाग लिया। उपाध्यक्ष पद के लिए जन सुराज समर्थित अरुणा झा ने ही नामांकन किया। उनके विरोध में एक भी प्रत्याशी नहीं आया। इसके बाद डीएम राजीव रौशन ने झा के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *