बिहार में इन दिनों पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है, लेकिन अंग्रेजों के समय बना पुराना गंडक पुल आज करीब 150 साल गुजरने के बावजूद काम कर रहा है। इस पुल की मरम्मत करीब ढाई दशक से नहीं हुई है।
ढाई दशक से नहीं हुआ मेंटनेंस, मगर फिर भी मुस्तैद खड़ा 150 साल पुराना गंडक पुल
