जो बहू का ना हुआ, वो बिहार का क्या होगा? पोस्टर से जन सुराज का लालू पर निशाना

जो बहू का ना हुआ, वो बिहार का क्या होगा? पोस्टर से जन सुराज का लालू पर निशाना


इस पोस्टर में प्रशांत किशोर की तस्वीर भी नजर आ रही है। पोस्टर में लिखी बातों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोग यह मान रहे हैं कि इस पोस्टर के जरिए जन सुराज ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। हालांकि, पोस्टर में बहु लिखा है बहू नहीं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 30 Sep 2024 07:59 AM
share
Share

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन उससे पहले राजधानी पटना में एक पोस्टर को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है। दरअसल जन सुराज की तरफ से कुछ पोस्टर पटना में चिपकाए गए हैं। इस पोस्टर पर लिखा गया है, ‘जो बिहार का नहीं हुआ वो बिहार का क्या होगा…बिहार तो अब जन सुराज का होगा।’ इस पोस्टर में प्रशांत किशोर की तस्वीर भी नजर आ रही है। पोस्टर में लिखी बातों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोग यह मान रहे हैं कि इस पोस्टर के जरिए जन सुराज ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। हालांकि, पोस्टर में बहु लिखा है बहू नहीं।

राजद ने जताई आपत्ति

हालांकि, अब जन सुराज के इस पोस्टर पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। इसपर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को राजनीतिक लड़ाई लड़नी चाहिए। किसी परिवार के बहू-बेटे के बारे में इस तरह के पोस्टर लगाना घोर आपत्तिजनक है। यह बताता है कि किस मानसिकता के लोग राजनीति में आ रहे हैं। वो पहले अपने घरों की बहू-बेटियों की चिंता करें। दूसरे के ऊपर पत्थर फेंकने से पहले यह ख्याल रखना चाहिए कि अपने घर के दरवाजे और खिड़की शीशे के हैं।’

BJP-JDU ने भी दी प्रतिक्रिया

इस पोस्टर पर जमकर सियासत हो रही है। बीजेपी और जदयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जदयू प्रवक्ता अऱविंद निषाद ने कहा, ‘लालू परिवार ने जिस तरह से अपने परिवार की महिलाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार किया और समाज में एक नरेटिव सेट किया है वो राजनीतिक और सामाजिक स्थिति में राजद परिवार के द्वारा उठाया गया सही कदम नहीं था। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, ‘जिस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं कि लालू परिवार ने बहू तक को नहीं छोड़ा है तो यह कोई गलत कथन नहीं है। बिहार की जनता कहती है कि लालू परिवार का ऐसा कोई सगा नहीं जिसको लालू ने ठगा नहीं। अपने घर के नौकर-चाकर तक की जमीन, नौकरी के नाम पर लिखवाने का काम किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *