Bihar Top News 25th September: बिहार में जितिया पर्व के मौके पर नदी-तालाबों में नहाने गए डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे बुधवार को डूब गए, इनमें से कई की मौत हो गई। उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार यात्रा की शुरुआत कर दी है।
Bihar Top News 25th September: बिहार में जितिया पर्व के दूसरे दिन भी अलग-अलग जगहों पर कई बच्चे डूब गए। औरंगाबाद में 9, छपरा में 5 तो रोहतास में 4 बच्चों के डूबने की खबर आई है। मंगलवार को भी राज्यभर में एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कुर्था (अरवल) से अपनी बिहार यात्रा की आज शुरुआत की। बिहार में गंगा नदी का जलस्तर तो जरूर घट गया है लेकिन बाढ़ पीड़ितों की संख्या 16 लाख के पार हो गई है। इसके अलावा राज्य का एक अन्य जिला भी अब बाढ़ प्रभावित हो गया है। अब तक राज्य के 12 जिले बाढ़ प्रभावित थे लेकिन अब इनमें शेखपुरा का नाम भी जुड़ गया है। राज्य की राजधानी पटना में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यहां 49 डेंगू के नए मरीज मिले हैं। पटना के कई इलाके डेंगू को लेकर बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। मुख्य सचिव ने फॉगिंग के आदेश जारी किए हैं। राज्य के आठ जिलों में आज हल्की बारिश का अनुमान हैै। पढ़ें बिहार की सभी प्रमुख खबरें – :
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को अरवल जिले के कुर्था से अपनी बिहार यात्रा की शुरुआत की। कुशवाहा ने कुर्था स्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत स्थल से अपनी यात्रा शुरू की। आरएलएम चीफ ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बने, इस उद्देश्य से वे यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत मगध क्षेत्र से की है। मगध और शाहाबाद में वे एनडीए के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
छपरा में जितिया पर्व पर डूबने से पांच बच्चों की मौत
सारण जिले के अलग-अलग प्रखण्डों में बुधवार शाम जितिया पर्व पर नदी ,पोखरे एवं तालाब में स्नान के दौरान डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। उनकी मौत पर घरों में मातम पसरा है। दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा में एक बच्चे की पोखरे में, मांझी के सबदरा में एक बच्ची की नदी में, तरैया के माधोपुर गांव में एक बच्ची की तालाब में और मढौरा के बरदहिया सीढ़ी घाट एवं पीपरपाती घाट पर नदी में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई।
रोहतास में जितिया पर्व के दूसरे दिन हादसा, कई बच्चे डूबे
जिले के विभिन्न इलाकों में जितिया पर्व के दूसरे दिन कई बच्चे डूब गए। डेहरी के डालमियानगर में जितिया पर्व पर सोन नदी में डुबकी लगाने पहुंचा किशोर डूब गया। गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन की जा रही है। दिनारा थाना इलाके के धवनिया गांव में जीवित्पुत्रिका स्नान के दौरान दो बच्चे डूब गए, जिनमें से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। दूसरी सात साल की बच्ची की हालत गंभीर है। वहीं, चेनारी में मां के साथ स्नान करने गई 12 वर्षीय छात्रा तालाब में डूब गई।
औरंगाबाद में तालाब में नहाने के दौरान 9 बच्चे डूबे, आठ की मौत
जिले के बारूण और मदनपुर प्रखंडों में व्रतियों के साथ गांव के तालाबों में नहाने गए 9 बच्चे बुधवार को डूब गए। इनमें से आठ की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मरने वालों में 7 बच्चियां शामिल हैं।
बिहार में स्मार्ट मीटर का मुद्दा पिछले काफी दिनों से गर्म है। अलग-अलग जगहों पर कई लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं। कई लोगों का दावा है कि स्मार्ट मीटर की वजह से उनके घर पर बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है। अब राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का ऐलान कर दिया है।
इस्तीफा देने के बाद भी शिवदीप लांडे अभी तक आईजी आवास में डटे हैं। इस्तीफा देने के बाद वह दफ्तर नहीं आए हैं लेकिन अभी तक आवास खाली नहीं किया है। आईजी शिवदीप वामनराव लांडे के इस्तीफे के बाद उनका एक वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग उनके सरकारी आवास पर रुआंसा चेहरा के साथ मिलते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से साझा किए इस वीडियो पर उन्होंने लिखा है कि बुजुर्ग का उनसे रोकर मिलने का वह पल उनके लिए काफी भावुक था। इन आंसुओं को यूं ही जाया नहीं जाने दूंगा। मेरी जिम्मेदारी और ज्यादा हो जाती है। उनके इस पोस्ट पर 11 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। 341 फेसबुक यूजर्स ने इस पोस्ट को अब तक शेयर किया है। 762 लोगों ने इसपर कमेन्ट किया है। जिसमें कइयों ने उनसे इस्तीफे के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया है।
Flood In Bihar: बिहार के भागलपुर जिले में गंगा की बाढ़ से होने वाली तबाही लोगों की नियति बनते जा रही है। पिछले 12 साल में पांचवीं बार गंगा ने विकराल रूप लिया है। बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले की बड़ी आबादी गंगा किनारे बसी हुई है। इसके चलते गंगा में बाढ़ आने से जिले की बड़ी आबादी प्रभावित होती है। 2024 के पहले 2013, 2016 और 2021 में गंगा में आई बाढ़ ने तबाही मचाई थी।
बिहार में रोहतास जिले के बाद अब जहानाबाद में सेना में भर्ती के लिए सड़क पर दौड़ लगा रहे नौजवानों को कुचलने का मामला सामने आया है। इस बार पुलिस की गाड़ी ने तीन युवकों को जबरदस्त टक्कर मारी है। यह तीनों भी सेना में भर्ती के लिए सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। इस हादसे में दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, हुलासगंज थाने की पुलिस गाड़ी ने बुधवार की अहले सुबह पांच बजे गया- पटना मेन रोड पर तीन युवकों को ठोकर मारी दी जिससे तीनों घायल हो गये।
अबतक जिसने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है, वे शीघ्र मोबाइल नंबर अपडेट करा लें। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकेंगे। इस संबंध में बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि परिवहन सचिव के निर्देश के आलोक में विशेष अभियान चलाकर मोबाइल नंबर अपडेट कराया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन एवं जिला परिवहन कार्यालय में भी अपडेट कराने की सुविधा प्रदान की गई है। मोबाइल नंबर अपडेट करने या संशय की स्थिति में परिवहन विभाग के हेल्पडेस्क नंबर 06122547212 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Crime News: बिहार में एक महिला टीचर के साथ सरेआम हैवानियत की गई है। हैवानों ने महिला शिक्षिका के कपड़े तक फाड़ डाले। इतना ही नहीं उन्हें बचाने आए उनके भाइयों की भी पिटाई की गई है। सरेआम हैवानियत का यह नंगा नाच मुजफ्फरपुर जिले में हुआ है। यहां सदर थाना इलाके के एक मोहल्ले में मंगलवार को शिक्षिका के साथ छेड़खानी की गई। उसकी स्कूटी में कार से धक्का मारकर गिराया गया। फिर, कपड़े फाड़े गए। विरोध करने पर मारपीट की गई। शिक्षिका स्कूल से लौट रही थी। पीड़िता ने मामले में पांच युवकों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मो. शाकर उर्फ लालबाबू, मो. शबीर उर्फ उजोल, मो. जाकिर उर्फ गोलू, मो. अलकमा व मो. ओसामा शामिल है।
जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही पवन एक्सप्रेस में टीटीई सविंद्र कुमार ने सीपीआर देकर एक बुजुर्ग की जान बचा ली। उनकी तत्परता और सेवा के इस जज्बे के लिए सोनपुर मंडल ने उन्हें सम्मानित करने की घोषण की है। डीआरएम व सीनियर डीसीएम दोनों अलग-अलग सम्मानित करेंगे। बता दें कि मंगलवार को दरभंगा के बीपी कर्ण अपने भाई के साथ पवन एक्सप्रेस से बनारस जा रहे थे। ट्रेन हाजीपुर से खुलने के बाद अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वे चलती ट्रेन में ही बेहोश हो गये। उनके भाई ने रेल मदद पर सहायता मांगी। उसके बाद सोनपुर कॉमर्शियल कंट्रोल से कोच के टीटीई को जानकारी दी गई। इसी बीच यात्री के साथ चल रहे उनके भाई ने अपने फैमिली डॉक्टर से भी बात की। उन्हें बताया कि मरीज बेहोश है, लेकिन सांसें चल रही हैं। इसपर डॉक्टर ने तुरंत सीपीआर देने की सलाह दी।
Crime News Bihar: बिहार में तीन साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात मुजफ्फरपुर जिले की है। यहां दिघरा में दरवाजे पर खेल रहे तीन साल के मासूम साहिल कुमार के पेट में विजय झा(25) ने मंगलवार को चाकू घोंप दी। इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने दिघरा दास टोला में छापेमारी कर आरोपी पवन झा के पुत्र विजय झा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस चाकू को भी जब्त कर लिया, जिससे हत्या की गई है।
बिहार के आठ जिलों में बुधवार को गरज व तड़क के साथ बारिश के आसार हैं। इनमें चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज और पश्चिम चंपारण के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून की स्थिति सामान्य रही। जिस कारण शुक्रवार की अल सुबह 24 जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान पटना शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई।
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मंदिर का मुख्य प्रसाद नैवेद्यम के लिए गाय के दूध से निर्मित घी ही सर्वोत्तम है, क्योंकि गाय के दूध से बने घी का स्वाद, शुद्धता और उसकी गुणवत्ता प्रामाणिक मानी जाती है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन सार्वजनिक या सहकारी क्षेत्र में देश की एकमात्र मान्य डेयरी है जो सिर्फ गाय के दूध से घी तैयार करती है, जबकि बिहार के सुधा डेयरी समेत अन्य डेयरियों में गाय और भैंस आदि का दूध मिलाकर घी व अन्य उत्पाद बनाए जाते हैं। मिलावटी दूध से तैयार घी में बने नैवेद्यम के स्वाद में अंतर आ सकता है। स्वाद में एकरूपता के लिए केवल कर्नाटक मिल्क फेडरेशन से घी की खरीदारी की जाती है।
बिहार में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित कर विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सभी जिलों को केंद्रित दृष्टिकोण (फोकस्ड एप्रोच) के साथ काम करने का निर्देश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक राज ने दिया है। उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए 5 बिन्दुओं पर काम करने की सलाह सभी पुलिस कर्मियों को दी है। सभी जिला कप्तानों को अपराध नियंत्रित करने का टास्क देते हुए कहा कि वे खुद रेंज या जिलों में जाकर जमीनी स्तर पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे। देखेंगे कि एसपी उनके दिए टास्क पर कितना खरा उतरे हैं।
बिहार की बिजली कंपनियों में अब 2600 की जगह 4016 नये पदों पर नियमित बहाली होगी। इसके लिए एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे। आवेदन का लिंक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https//www.bsphcl.co.in/ पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Bihar Land Survey: जमीन सर्वे से जुड़ी कोई शिकायत, समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से एक टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है। इसका नंबर 18003456215 है। कार्यालय अवधि में इसपर निशुल्क परामर्श लिया जा सकेगा। विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि जमीन माफिया सर्वे को लेकर कई तरह के अफवाह फैला रहे हैं। लोगों की इन समस्याओं का समाधान करने के लिए यह टोल-फ्री नंबर दिया गया है।
बिहार के मढ़ौरा में बनने वाले रेल इंजन से अफ्रीका के विभिन्न देशों की ट्रेनें दौड़ेंगी। आत्मनिर्भर भारत के तहत अफ्रीकी देशों में इंजन की आपूर्ति की जाएगी। मढ़ौरा रेल इंजन कारखाना 2025 से अफ्रीका को इवोल्यूशन सीरीज के लोकोमोटिव का निर्यात शुरू करेगा। भारतीय रेलवे और वेबटेक का संयुक्त उद्यम और वेबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड इंजन के निर्यात के लिए अपने संयंत्र की क्षमता का विस्तार कर रहा है। पहली बार यह संयंत्र एक वैश्विक ग्राहक को निर्यात के लिए लोकोमोटिव का निर्माण करेगा।
Bihar Flood: पिछले चार दिनों में गंगा और उसकी सहायक नदियों का पानी बहुत तेजी से घटा है। मनेर में दो मीटर, गांधी घाट पर एक, दीघा में एक, बंका घाट पर एक और हाथीदह में करीब एक मीटर पानी घटा है। गंगा नदी के चार प्रमुख घाटों पर जलस्तर 20 सितंबर को अधिकतम था। जिसके कारण पटना जिला के 7 अंचलों के सभी दियारा क्षेत्र डूब गया था। पिछले चार दिनों से लगातार पानी मे कमी आ रही है। वहीं पुनपुन और सोन नद का भी पानी लगातार घट रहा है। हालांकि अभी भी गंगा नदी पटना में लाल निशान के ऊपर बह रही है। जल-स्तर में घटने की प्रवृत्ति है। अगले दो दिनों में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे आ जाएगा।
पटना में डेंगू के 49 और चिकिनगुनिया के तीन नए मरीज मंगलवार को मिले हैं। अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 1229 हो गई है। मंगलवार को भी सबसे अधिक कंकड़बाग में 20, पाटलिपुत्र में 12, बांकीपुर में आठ, अजीमाबाद में दो डेंगू मरीज मिले। जबकि तीन मरीजों की पहचान नहीं हो पाई। पटना शहरी क्षेत्र के एनसीसी और पटना सिटी में एक भी नए पीड़ित मंगलवार को नहीं मिले। इसके अलावा संपतचक, मनेर, दानापुर और बिहटा में एक-एक डेंगू पीड़ित मिले। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले दो दिनों से डेंगू के मामले में कमी आई है।
