गिरिराज सिंह ने फिर छेड़ा NRC का राग, राहुल गांधी को दी नसीहत; आया जेडीयू का रिएक्शन

गिरिराज सिंह ने फिर छेड़ा NRC का राग, राहुल गांधी को दी नसीहत; आया जेडीयू का रिएक्शन


बीजेपी के फायर ब्रांड हिंदूवादी लीडर और नरेंद्र मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर एनआरसी के मुद्दे को उठाकर सियासी हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा है कि देशभर में एनआरसी की जरूरत है। गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्हें नसीहत दी है। गिरिराज सिंह के बयान पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू का रिएक्शन भी आया है।

एक समाचार चैनल से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में एनआरसी की जरूरत है। उन्होंने कहा किया अगर राज्यों में इस कानून को लागू नहीं किया गया तो कई जिलों में भारतवंशियों की संख्या कम हो जाएगी। गिरिराज सिंह दावा किया कि देश में 2 सौ से अधिक ऐसे जिले हैं जहां एनआरसी कानून लागू नहीं हुआ तो भारतवंशियों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से काफी कम हो जाएगी और बांग्लादेशी तथा रोहांगिया की आबादी अवैध तरीके से कब्जा जमा लेंगे।

त्रिशूल लेकर खड़े दिखे गिरिराज सिंह, लिखा- धर्म की रक्षा के लिए जरूरी है

इस मुद्दे पर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को भी घेरा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के मस्जिद वाले बयान की याद दिलाते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी के मंत्री भी पहचान पत्र की जरूरत महसूस करते हैं। यह भी कहा कि विधानसभा के अंदर राहुल गांधी के मंत्री अवैध घुसपैठ की जांच और सर्टिफिकेट देने की मांग कर रहे हैं।

गिरिराज सिंह के बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है। विरोधी आरजेडी ने इसे बांटने वाला बयान बताया है। जदयू प्रवक्ता नीरज ने इस सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर विमर्श करने की जरूरत है। शैक्षणिक विकास हर समस्या का समाधान है। देश की सभी समस्याओं की जड़ और अशिक्षा है। शैक्षणिक विकास करने से आगे या पीछे रहने की जरूरत महसूस नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश में सब जगह सबके लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *