गाली देने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आई मां को भी उठाकर फेंका; दो गिरफ्तार

गाली देने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आई मां को भी उठाकर फेंका; दो गिरफ्तार


बिहार के जहानाबाद जिले से गाली देने पर एक युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात कल्पा थाना इलाके के धरमपुर गांव स्थित महादलित टोला में बुधवार सुबह हुई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय रुदल मांझी के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गाली देने की वजह से हुए झगड़े में रुदल की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी गई। अपने बेटे को बचाने आई मां को भी आरोपियों ने उठाकर फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक अन्य फरार है।

सूचना पाकर कल्पा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा। इस घटना से मृत युवक के घर में कोहराम मच गया। घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में टोले के ही तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर मृतक के भाई अमन मांझी के बयान पर दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी में अर्जुन मांझी और उनके दो बेटे बीरबल एवं अजीत को आरोपी बनाया गया है। कल्पा थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन और उसके बेटे बीरबल को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी अजीत मांझी फरार है। पुलिस के अनुसार घटना का कारण गाली-गलौज के बाद उभरा विवाद बताया जा रहा है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि मृत युवक रुदल मांझी कुछ विक्षिप्त था। युवक अपने घर के पास था और उस दौरान बीरबल नाम के युवक को गाली दे दी। इससे आरोपी के परिवार से झगड़ा हो गया। फिर हत्या हो गई। दूसरी ओर, इधर मृतक की मां कारी देवी का कहना है कि उनका बेटा दिमागी रूप से कमजोर रहने की वजह से घर के पास कुछ बड़बड़ा रहा था। उस दौरान एक आरोपी रास्ते से जा रहे थे। उनके बेटे की बड़बड़ाहट को एक आरोपी ने अपने ऊपर में ले लिया और परिवार के लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर और गला दबाकर उसे मार डाला।

वृद्धा का यह भी कहना है कि जब वह अपने बेटे को बचाने गई तो खींचकर उन्हें भी एक आरोपी ने उठाकर फेंक दिया जिसमें उन्हें चोट लगी। हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। त्वरित कार्रवाई के तहत पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा। साथ ही आरोपित पिता -पुत्र को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *