खेत के चारों ओर तार लगा कर किसान ने दौड़ाया करंट, दो दोस्तों की चिपककर मौत

खेत के चारों ओर तार लगा कर किसान ने दौड़ाया करंट, दो दोस्तों की चिपककर मौत


नालंदा जिले के नूरसराय में सुबह शौच करने गए दो दोस्तों की बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से मौत हो गई। एक किसान ने अपने खेत के चारों ओर सुरक्षा के लिए करंट के तार बिछाकर रखे हुए थे। दोनों दोस्त अनजाने में उससे चिपक गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 1 Oct 2024 07:10 AM
share
Share

बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई। घटना नूरसराय थाना इलाके के बुधौल गांव की है। दोनों अहले सुबह शौच करने के लिए गांव के ही खेतों की तरफ गए थे। एक खेत का चारों ओर उसके मालिक ने बिजली के तार लगाकर उसमें करंट दौड़ा रखा था। इससे अनजान दोनों दोस्त चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान मौली यादव और गौतम साव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों आपस में दोस्त थे। वे खेतों की तरफ शौच के लिए गए थे। जब काफी देर बीत जाने के बाद नहीं लौटे तो घर वाले किसी अनहोनी की आशंका से खोजबीन करने लगे। कुछ देर बाद दोनों मकई की एक खेत में बेहोशी की अवस्था में मिले। आनन-फानन में परिजन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई।

ये भी पढ़े:पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही युवती की मौत, दौड़ लगाते वक्त गाड़ी ने रौंदा

परिजन ने दोनों की मौत के पीछे खेत के मालिक (किसान) को जिम्मेदार बताया है। उनका आरोप है कि किसान ने अपने खेत के चारों ओर बिजली की नंगी तार बिछाई, लेकिन इसकी सूचना ग्रामीणों को नहीं दी थी। इसी तार की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के हवाले कर दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *